भोपाल-ग्वालियर में तेज आंधी का अलर्ट, MP के 40 जिलों में 10 मई तक बदला रहेगा मौसम
मध्यप्रदेश में 10 मई तक ओले-बारिश और आंधी का सिस्टम एक्टिव रहने वाला है.

मध्यप्रदेश में 10 मई तक ओले-बारिश और आंधी का सिस्टम एक्टिव रहने वाला है. भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर और उज्जैन में तेज आंधी चलेगी, जबकि इंदौर में बारिश हो सकती है. 3 जिले- अलीराजपुर, धार, झाबुआ में ओले गिर सकते हैं.
शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, नीमच, मंदसौर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला और बालाघाट में हवा की रफ्तार 50 किमी प्रतिघंटा से अधिक रह सकती है. श्योपुर, मुरैना, रतलाम, राजगढ़, शाजापुर, विदिशा, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, सीहोर, हरदा, खंडवा, बुरहानपुर, खरगोन, बड़वानी, देवास, नरसिंहपुर, रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, शहडोल, अनूपपुर और डिंडौरी भी आंधी-बारिश होगी.
मई में पड़ेगी सबसे ज्यादा गर्मी
मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में मई के महीने में ही सबसे ज्यादा गर्मी पड़ती है. पिछले 10 साल का ट्रेंड देखें तो कई शहरों में पारा 47-48 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है. दिन में हीट वेव चलेगी तो रातें भी गर्म रहेंगी. मई में बारिश का भी ट्रेंड रहता है. इस बार मई की शुरुआत में ही मौसम बदला हुआ है. पहले ही दिन कई जिलों में बारिश हुई.