फरवरी 2026 से भोपाल उज्जैन के बीच शुरू होगी हवाई सेवाएं

फरवरी 2026 से भोपाल उज्जैन के बीच हवाई सेवाएं सेवाएं शुरू होंगी. 8 सीटों वाला छोटा एयरक्राफ्ट उड़ान भरेगा. 6 महीने में उज्जैन एयरपोर्ट बनकर तैयार होगा. केंद्र की उड़ान योजना और मध्य प्रदेश सरकार के सहयोग से ये सेवाएं शुरू होंगी.

फरवरी 2026 से भोपाल उज्जैन के बीच शुरू होगी हवाई सेवाएं

स्पिरिट एयर एयरलाइन फरवरी 2026 से भोपाल- उज्जैन के बीच हवाई सेवा शुरू करेगी। शुरुआत में 8 सीटों वाला छोटा एयरक्राफ्ट उड़ान भरेगा। कंपनी की नेहा सिन्हा ने बताया कि उज्जैन एयरपोर्ट छह महीने में तैयार हो जाएगा। उसके बाद यहां से भोपाल के लिए उड़ानें संचालित होंगी। यह पहल केंद्र की उड़ान योजना और मप्र सरकार के सहयोग से शुरू हो रही है।

उज्जैन के अलावा कंपनी नीमच, शिवपुरी, शहडोल, खंडवा और मंडला को भी भोपाल से जोड़ेगी। आगे चलकर दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, बेंगलुरु और नेपाल (काठमांडू, जनकपुर) तक कनेक्टिविटी बढ़ाई जाएगी। यात्रियों को घर से एयरपोर्ट तक पहुंचाने से लेकर गंतव्य तक ले जाने तक की पूरी जिम्मेदारी कंपनी लेगी।