ग्वालियर के आरक्षक ने कराया था अर्चना के ट्रेन का टिकट
नर्मदा एक्सप्रेस ट्रेन से गायब हुई युवती का कनेक्शन ग्वालियर में भी मिला है. जांच में पता चला कि युवती की ग्वालियर के भंवरपुरा थाने में पदस्थ आरक्षक से लगातार बातचीत कर रही थी.

इंदौर से ग्वालियर आ रही इंटरसिटी एक्सप्रेस से 12 दिन पहले लापता हुई युवती अर्चना तिवारी का ग्वालियर कनेक्शन सामने आया है, जिसके बाद पुलिस ने एक पुलिसकर्मी को हिरासत में लिया है.
अर्चना, जो इंटरसिटी एक्सप्रेस एक्सप्रेस के AC कोच B3 से लापता हुई थी, वह भंवरपुर थाने में तैनात आरक्षक राम तोमर के संपर्क में थी। जांच में पता चला है कि राम तोमर ने ही अर्चना के लिए इंदौर से ग्वालियर का टिकट बुक कराया था.
इस मामले में संदिग्ध पाए जाने पर आरक्षक राम तोमर को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है ताकि अर्चना का पता लगाया जा सके.