International News: कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ब्राजील में देखे सिंचाई के आधुनिक तरीके

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान BRICS कृषि मंत्रियों की बैठक में शामिल होने ब्राजील दौरे पर हैं। वहां उन्होंने टमाटर की खेती में कम पानी में की जा रही स्मार्ट सिंचाई तकनीक की सराहना की और कहा कि ब्राजील की आधुनिक कृषि प्रणाली से उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिल रहा है।

00:00
00:00

BRAZIL. केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान इन दिनों ब्राजील दौरे पर हैं, जहां वे BRICS कृषि मंत्रियों की बैठक में हिस्सा ले रहे हैं। बैठक से इतर वे ब्राजील के खेतों का दौरा भी कर रहे हैं और वहां की आधुनिक कृषि तकनीकों को भी समझा।

अपने दौरे के दौरान उन्होंने टमाटर की खेती में इस्तेमाल की जा रही कम पानी में अधिक सिंचाई की तकनीक की सराहना की। उन्होंने देखा कि ब्राजील में सिंचाई प्रणाली पूरी तरह कंट्रोल्ड और स्मार्ट है, जिससे पौधों को जरूरत के हिसाब से ही पानी दिया जाता है।

शिवराज सिंह चौहान ने इस अनुभव को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर साझा करते हुए कहा कि ब्राजील प्रवास से उन्हें नई-नई कृषि तकनीकों को जानने और सीखने का अवसर मिला है। उन्होंने माना कि इस तरह की किफायती सिंचाई व्यवस्था भारत में भी किसानों के लिए काफी फायदेमंद हो सकती है।