ब्राजील में कृषि मंत्रियों की बैठक से पूर्व शिवराज सिंह की टमाटर फार्म में एंट्री
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ब्राजील दौरे पर हैं। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा- ब्राजील प्रवास के दौरान कई तरह के अनुभवों और तकनीकों से समृद्ध होने का अवसर मिल रहा है। यहां आकर मैं खेती देख भी रहा हूं और कई नई चीजें सीख भी रहा हूं।

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान 17 अप्रैल को ब्राजील में आयोजित ब्रिक्स कृषि मंत्रियों की 15वीं बैठक में भाग लेंगे। इस दौरान वे ब्राजील के कृषि और पशुधन मंत्री कार्लोस हेनरिक बाक्वेटा फावारो और कृषि विकास एवं पारिवारिक कृषि मंत्री लुइज पाउलो टेक्सेरा के साथ द्विपक्षीय बैठक भी करेंगे। इस बैठक से पहले कृषि मंत्री ब्राजील के टमाटर फॉर्म पहुंचे और कृषि सिंचाई तकनीक का जायजा लिया। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर किए अपने एक वीडियो पोस्ट में इसकी जानकारी दी।
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह ने एक्स पर किया पोस्ट
ब्राजील प्रवास के दौरान कई तरह के अनुभवों और तकनीकों से समृद्ध होने का अवसर मिल रहा है। यहां आकर मैं खेती देख भी रहा हूं और कई नई चीजें सीख भी रहा हूं।#BRICS #Agriculture @indiainbrazil @AgriGoI @AmbSKReddy @IndianDiplomacy pic.twitter.com/ex4npjjur9
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) April 16, 2025
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा- ब्राजील प्रवास के दौरान कई तरह के अनुभवों और तकनीकों से समृद्ध होने का अवसर मिल रहा है। यहां आकर मैं खेती देख भी रहा हूं और कई नई चीजें सीख भी रहा हूं।
ब्राजील में टमाटर के खेत में सिंचाई की व्यवस्था देखी। यहां कम पानी में ज्यादा सिंचाई की व्यवस्था की गई है। ये सारा System Controlled है, जिससे पौधे को जितनी जरूरत है, उतना पानी दिया जाता है। pic.twitter.com/n6cro9VQEq
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) April 16, 2025
ब्राजील में टमाटर के खेत में सिंचाई की व्यवस्था देखी। यहां कम पानी में ज्यादा सिंचाई की व्यवस्था की गई है। ये सारा System Controlled है, जिससे पौधे को जितनी जरूरत है, उतना पानी दिया जाता है। आज टमाटर और मक्के की खेती देखने का मौका मिला। यहां सारा सिस्टम Mechanized है। भारत में उत्पादन बढ़ाने के लिए इन तकनीकों का कैसे उपयोग कैसे कर सकते हैं, इस दिशा में हम कार्य करेंगे।
भारत-ब्राजील के बीच व्यापार 2-3 अरब डॉलर
इससे पहले कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि भारत और ब्राजील के संयुक्त प्रयास वैश्विक खाद्य सुरक्षा को मजबूत करने में अहम भूमिका निभा सकते हैं। जारी आधिकारिक बयान के अनुसार, ब्राजील के साओ पाउलो में कृषि से जुड़े स्थानीय कारोबारी समुदाय के 27 लोगों के साथ बैठक के दौरान कृषि मंत्री शिवराज ने ब्राजील की कृषि, खासतौर से कपास और सोयाबीन की कटाई में मशीनरी के इस्तेमाल की तारीफ की और इन क्षेत्रों में सहयोग की उम्मीद जताई। शिवराज सिंह चौहान ने ब्राजील के कृषि समुदाय को भारत आने का न्योता देते हुए कहा कि इससे आपसी अनुभवों को और आगे बढ़ाने तथा तकनीकी साझेदारी को मजबूत करने का अवसर मिलेगा।
इस दौरान ब्राजीलियन चैंबर ऑफ कॉमर्स के एक अधिकारी ने कहा कि भारत-ब्राजील के बीच फिलहाल कृषि व्यापार 2 से 3 अरब डॉलर है, लेकिन इसके 15-20 अरब डॉलर तक पहुंचने की संभावना है। ब्राजील की ओर से मुख्य रूप से भारत को उर्वरक के अलावा सोयाबीन, खाद्य फसलें, चीनी, मांस और सब्जियां निर्यात किया जाता है।