भोपाल में फिर धंसी सड़क, बड़ा हादसा टला,कांग्रेस ने लगाए भ्रष्टाचार के आरोप
भोपाल-विदिशा रोड NH 46 पर रेलवे ट्रैक के ठिक पहले बनी सड़क का एक बड़ा हिस्सा अचानक धंस गया हैं। बडा हादसा टला

भोपाल: भोपाल-विदिशा रोड NH 46 पर रेलवे ट्रैक के बिल्कुल पहले सड़क का एक बड़ा हिस्सा अचानक धंस गया है। लगभग 50 मीटर लंबी सड़क धंसने से करीब 20 फीट गहरा गड्ढा बन गया है। राजधानी भोपाल में सड़क धंसने की लगातार बढ़ती घटनाओं में एक बड़ा मामला है। गनीमत रही कि हादसे के वक्त वहां कोई व्यक्ति या वाहन मौजूद नहीं था, वरना इससे बड़ा हादसा हो सकता था।हालांकि, हादसे के बाद भी प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आई है। मौके पर कोई बारिकेडिंग नहीं लगाई गई और भारी ट्रैफिक के बावजूद सिर्फ एक पुलिसकर्मी ही ट्रैफिक व्यवस्था संभाल रहा है, जिससे राहगीरों और वाहनों के लिए खतरा बना हुआ है।यह धंसन, जिसमें रेलवे ट्रैक के ठीक पहले सड़क का हिस्सा टूट गया है, भोपाल-विदिशा मार्ग की सुरक्षा और रखरखाव पर कई सवाल उठाता है। भारी बारिश भी इस मामले में एक वजह मानी जा रही है, जिसने पुल के कमजोर हिस्से को और ज्यादा नुकसान पहुंचाया।NHAI ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि थाना सुखी सेवनियाँ अंतर्गत बिलखिरिया की ओर से आने वाले ग्राम कल्याणपुर रेलवे ब्रिज से लगभग 100 मीटर आगे पुल के धँसने की एक घटना की जानकारी प्राप्त हुई है।राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) यह स्पष्ट करता है कि उक्त मार्ग एनएचएआई के अधिकार क्षेत्र में नहीं आता है। यह सड़क मध्यप्रदेश रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (MPRDC) के अंतर्गत आती है।
कांग्रेस ने लगाए भ्रष्टाचार के आरोप
कांग्रेस नेता मनोज शुक्ला मौके पर पहुंचे और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। शुक्ला ने कहा जिन सड़कों के नाम पर 2003 में भारतीय जानता पार्टी सरकार में आई थी, वही भारतीय जानता पार्टी की सरकार सड़को के नाम पर भारी भ्रष्टाचार कर रही है। भोपाल ऐशबाग का 90 डिग्री हो या एम पी नगर का मुख्य मार्ग हो और अब ये भोपाल विदिशा हाईवे पर मंडीदीप से ईंटखेड़ी की ओर जाने वाला ब्रिज के पास का हिस्सा करीब 100 मीटर धंस गया है। गनीमत रही की इस दौरान वहां से कोई नहीं गुजर रहा था। मध्य प्रदेश में खराब सड़कों के निर्माण और सड़कों के गड्ढ़ों को लेकर पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह ने तीन महीने पहले कहा था कि अभी ऐसी कोई तकनीक नहीं आई है, जिसके आधार पर कह सकें कि ऐसी सड़क बनाएंगे जिस पर कभी गड्ढा होगा ही नहीं। जब तक सड़कें रहेंगी तब तक गड्ढे होते रहेंगे। इसी भाजपा सरकार में मुख्यमंत्री रहते हुए शिवराज सिंह चौहान ने दावा किया था कि मप्र की सड़कें अमेरिका से भी अच्छी हैं, और अब एक एक करके उनकी हकीकत राजधानी में ही सामने आ रही है। शेष प्रदेश में क्या हाल होंगे इसका अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है।गनीमत रही की उस दौरान कोई वहां से नहीं गुजर रहा था इस कारण कोई बड़ी जनहानि नहीं हो पाई है। लेकिन यह हादसा भाजपा सरकार का भ्रष्टाचार में लिप्त होने का जीता जागता उदाहरण है । शुक्ला ने कहा की भाजपा द्वारा सड़कों के नाम पर भारी भ्रष्टाचार कर रही है। भाजपा सरकार क़र्ज़ और करप्शन का प्रतीक बनती जा रही है।