खंडवा में तालाब में पलटी ट्रैक्टर-ट्रॉली, 11 लोगों के शव बाहर निकाले
दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान खंडवा में बड़ा हादसा हो गया. तालाब में ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से कई लोग डूब गए.
दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान खंडवा में बड़ा हादसा हो गया. तालाब में ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से कई लोग डूब गए. शाम 6 बजे तक 11 लोगों के शव निकाले जा चुके हैं. इनमें 8 बच्चियां हैं. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.
करीब 20-25 लोगों के डूबने की खबर सामने आई थी. पुलिस और प्रशासनिक अफसर मौके पर मौजूद हैं. जेसीबी की मदद से ट्रॉली को बाहर निकाला गया है.
घटना पंधाना क्षेत्र के ग्राम अर्दला की है. यहां राजगढ़ ग्राम पंचायत के पाडलाफाटा के लोग गुरुवार को दुर्गा प्रतिमा का विसर्जन करने पहुंचे थे. ट्रैक्टर ट्रॉली में करीब 20-25 लोग सवार थे.
ट्रॉली को तालाब के रास्ते में एक पुलिया के ऊपर खड़ा किया गया था. बताया जा रहा है कि यहीं से ट्रॉली तालाब में पलटी.

