रीवा में डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने किया शस्त्र पूजन

विजयादशमी के पावन अवसर पर रीवा पुलिस लाइन में परंपरागत रूप से शस्त्र पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने विधिवत पूजा अर्चना कर शस्त्रों का पूजन किया.

रीवा में डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने किया शस्त्र पूजन
public vani

विजयादशमी के पावन अवसर पर रीवा पुलिस लाइन में परंपरागत रूप से शस्त्र पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने विधिवत पूजा अर्चना कर शस्त्रों का पूजन किया. कार्यक्रम में रीवा पुलिस कप्तान शैलेन्द्र सिंह चौहान, मनगवां विधायक नरेंद्र प्रजापति, भाजपा जिला अध्यक्ष वीरेन्द्र गुप्ता सहित पुलिस विभाग के अधिकारी-कर्मचारी बड़ी संख्या में मौजूद रहे.

पूजन के बाद उपमुख्यमंत्री ने पुलिसबल के अनुशासन और पराक्रम की सराहना करते हुए कहा कि विजयादशमी का पर्व बुराई पर अच्छाई और अधर्म पर धर्म की जीत का प्रतीक है. ऐसे में शस्त्र केवल सुरक्षा और रक्षा के प्रतीक बने रहें, यही सबसे बड़ी परंपरा है. कार्यक्रम में पुलिस अधिकारियों ने भी शस्त्र पूजन की परंपरा को राष्ट्र सेवा और कर्तव्यनिष्ठा से जोड़ते हुए संकल्प लिया.