गाजियाबाद में फर्जी दूतावास का पर्दाफाश, VIP गाड़ियां, नकली पासपोर्ट सहित लाखों की नकदी जब्त
गाजियाबाद में STP ने फर्जी दूतावास का भंडाफोड़ करते हुए हर्षवर्धन जैन को गिरफ्तार किया। उसके पास से लग्जरी गाड़ियां, फर्जी दस्तावेज, नकली पासपोर्ट और ₹44.70 लाख नकद बरामद किए गए।

UP के गाजियाबाद में 22 जुलाई को STP (स्पेशल टास्क फाॅर्स) ने फर्जी दूतावास का खुलासा किया। इसके तहत हर्षवर्धन जैन को अरेस्ट किया गया. हर्षवर्धन के दूतावास से VIP नंबर वाली लग्जरी 4 गाड़ियां, अलग-अलग देशों और कंपनियों की 34 मोहरें और विदेश मंत्रालय की मोहर लगे कूटरचित दस्तावेज बरामद किए गए है. इसके साथ ही 44.70 लाख रुपए नकद भी मिले है.
मीडिया रिपोर्ट्स के माने तो हर्षवर्धन लोगों को विदेशों मै जॉब दिलाने का लालच देकर उनसे पैसे कमाता था. वो डिप्लोमेटिक नंबर प्लेट लगी गाड़ियों से चलता था ताकि लोगों को शक न हो और उसका प्रभाव लोगों पर पड़ता रहे. साथ ही प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति और कई बड़े लोगों के साथ अपनी एडिटेड फोटो का इस्तेमाल करता था। हर्षवर्धन शेल कंपनियों के जरिए हवाला रैकेट चलाने का काम करता था.
हर्षवर्धन के पास से दो फर्जी प्रेस कार्ड, माइक्रोनेशन देशों के 12 डिप्लोमेटिक पासपोर्ट, दो फर्जी पैन कार्ड और अलग-अलग देशो की विदेशी मुद्रा भी बरामद की गयी है.