UP के बाराबंकी में जलाभिषेक के दौरान करंट फैलने से औसानेश्वर मंदिर में भगदड़, 2 की मौत 29 घायल

यूपी के बाराबंकी में औसानेश्वर महादेव मंदिर में सावन के तीसरे सोमवार को करंट फैलने और भगदड़ मचने से दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई। हादसे में 29 लोग घायल हुए, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं।

UP के बाराबंकी में जलाभिषेक के दौरान करंट फैलने से औसानेश्वर मंदिर में भगदड़, 2 की मौत 29 घायल

यूपी के बाराबंकी में औसानेश्वर महादेव मंदिर में सावन के तीसरे सोमवार पर भगदड़ मच गई। हादसे में 2 श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई, 29 लोग घायल हैं, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। हादसे के बाद अफरा-तफरी मच गई थी। लोग अपनों को इधर-ऊधर ढूंढते नजर आए।

जानकारी के अनुसार 27 जुलाई की रात 2 बजे जलाभिषेक के दौरान मंदिर परिसर में अचानक करंट फैलने से हादसा हुआ। भागने के दौरान लोग एक-दूसरे को कुचलते चले गए। हादसे में घायलों को एम्बुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया CMO अवधेश यादव ने बताया कि हैदरगढ़ सीएचसी पर 29 लोग लाए गए थे, जिनमें से दो की रास्ते में मौत हो गई थी। 10 को त्रिवेदीगंज सीएचसी भेजा गया, जबकि एक को जिला अस्पताल रेफर किया गया।

डीएम शशांक त्रिपाठी ने बताया कि कुछ बंदर बिजली के तार पर कूद गए थे, जिससे तार टूटकर मंदिर परिसर के टिन शेड पर गिर गया। इसी कारण करंट फैल गया। करंट लगने से प्रशांत कुमार (16) और रमेश कुमार की मौत हुई है औसानेश्वर महादेव मंदिर जिला मुख्यालय से 40 किमी दूर है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हादसे के वक्त लाइन में करीब 3 हजार लोग दर्शन के लिए लगे हुए थे।