MP News: बेटी की लव मैरिज से दुखी पिता ने किया सुसाइड, बंदूक से खुद को मारी गोली
ग्वालियर में एक व्यक्ति ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। ऋषिराज उर्फ संजू जायसवाल की बेटी पड़ोस में रहने वाले एक युवक के साथ चली गई थी। उसने युवक से शादी कर ली थी। तीन दिन पहले कोर्ट में सुनवाई के दौरान बेटी ने अपने पति के पक्ष में बयान दिए और उसी के साथ चली गई थी। पुलिस घटना की जांच कर रही है।
GWALIOR. जिले में एक मेडिकल स्टोर मालिक ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। फायरिंग की आवाज सुनते ही घर वाले बेडरूम में गए, जहां व्यापारी खून से लथपथ पड़ा। गोली कनपटी पर लगी थी।था
एएसपी कृष्ण लालचंदानी ने बताया, ऋषिराज उर्फ संजू जायसवाल की बेटी 15 दिन पहले पड़ोस में रहने वाले एक युवक के साथ चली गई थी। पुलिस ने उसे इंदौर से ढूंढ निकाला था। उसने युवक से शादी कर ली। तीन दिन पहले कोर्ट में सुनवाई के दौरान बेटी ने अपने पति के पक्ष में बयान दिए और उसी के साथ चली गई थी।
पुलिस को घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस मृतक के मोबाइल की जांच कर रही है।
रात में मारी गोली
ऋषिराज भैरो बाबा मंदिर के पास रहते थे। वे बाबू मेडिकल स्टोर के नाम से नाका चन्द्रबदनी पर दुकान चलाते थे। उनके दो बच्चे, एक बेटा और एक बेटी है। रात को खाना खाने के बाद ऋषिराज अपने कमरे में चले गए। रात लगभग 1 बजे उन्होंने अलमारी से राइफल निकाली और कनपटी पर रखकर गोली मार ली।

बेटी की वजह से था डिप्रेशन
बता दें कि लगभग 15 दिन पहले ऋषिराज की बेटी हर्षिता घर से लापता हो गई थी। इसकी सूचना घर वालों ने झांसी रोड थाना पुलिस को दी। बाद में पता चला कि पड़ोस में रहने वाला आनंद प्रजापति उसे अपने साथ ले गया है।
पुलिस और परिजनों के दबाव के बाद हर्षिता वापस लौटी, लेकिन उसने आनंद से शादी कर ली थी। ऐसे में वह अपने मामा-मामी के घर पर रह रही थी। युवती के पति ने कोर्ट में बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका दायर की। तीन दिन पहले हर्षिता ने कोर्ट में अपने पति के पक्ष में बयान दिए। इसके बाद कोर्ट ने उसे पति के साथ जाने की अनुमति दे दी।
पड़ोसियों के मुताबिक, ऋषिराज बेटी के इस कदम के बाद से ही मानसिक रूप से परेशान थे। पुलिस भी इसे ही आत्महत्या की प्रमुख वजह मान रही है।
shruti mehta 
