Indian Oil : तेल-गैस भंडार पर्याप्त, घबराएं नहीं, शांति-सहयोग बनाए

भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच इंडियन ऑयल ने देशवासियों को आश्वस्त किया है कि घबराने की कोई जरूरत नहीं है। कंपनी ने बताया कि भारत के पास पेट्रोलियम और गैस का पर्याप्त भंडार मौजूद है, जिससे आपूर्ति पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

Indian Oil : तेल-गैस भंडार पर्याप्त, घबराएं नहीं, शांति-सहयोग बनाए
image source : google

Indian Oil. भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच इंडियन ऑयल ने देशवासियों को आश्वस्त किया है कि घबराने की कोई जरूरत नहीं है। कंपनी ने बताया कि भारत के पास पेट्रोलियम और गैस का पर्याप्त भंडार मौजूद है, जिससे आपूर्ति पर कोई असर नहीं पड़ेगा। इंडियन ऑयल ने यह भी कहा कि सभी जरूरी व्यवस्थाएं पहले से सक्रिय हैं और फिलहाल किसी तरह की किल्लत की आशंका नहीं है। आम जनता से अफवाहों पर ध्यान न देने और शांति बनाए रखने की अपील की गई है।

एक्स पर शेयर की पोस्ट  

इंडियन ऑयल ने अपने पोस्ट में बताया है कि “#IndianOil के पास देशभर में ईंधन का पर्याप्त भंडार है और हमारी आपूर्ति प्रणाली सुचारू रूप से कार्य कर रही है। घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है- ईंधन और एलपीजी हमारे सभी आउटलेट्स पर आसानी से उपलब्ध हैं।

अफवाहों से दूर रहकर शांति और सहयोग बनाए

भारत-पाकिस्तान तनाव के माहौल में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने देश को भरोसा दिलाया है कि तेल, गैस और पेट्रोकेमिकल्स की सप्लाई सुचारू रूप से जारी रहेगी। कंपनी ने बताया कि वह वैकल्पिक ऊर्जा और आपूर्ति श्रृंखला प्रबंधन में पूरी तरह तैयार है। इस संदेश के जरिए इंडियन ऑयल ने न सिर्फ अपनी तैयारियों को सामने रखा, बल्कि देशवासियों से एकजुटता, संयम और सहयोग की अपील भी की है। कंपनी ने स्पष्ट किया कि आवश्यक संसाधनों की कोई कमी नहीं होगी, बशर्ते अफवाहों से दूर रहकर शांति और सहयोग बनाए रखा जाए।