DL News: भारत ने पाकिस्तान की डिजिटल मौजूदगी पर कसा शिकंजा: आतंकी हमले के बाद लिए कड़े कदम
भारत ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान पर डिजिटल कार्रवाई करते हुए उसकी सरकारी वेबसाइट और X (ट्विटर) अकाउंट को भारत में बैन कर दिया है। साथ ही दोनों देशों ने अपने उच्चायोगों में स्टाफ की संख्या घटाने का फैसला किया है। केंद्र सरकार ने सर्वदलीय बैठक बुलाकर सभी दलों को स्थिति की जानकारी देने की योजना बनाई है, जबकि पाकिस्तान ने राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की आपात बैठक बुलाई है।

DELHI. 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले में 26 लोगों की जान जाने के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़े कदम उठाए हैं। इस हमले में 25 भारतीय नागरिक और एक नेपाली नागरिक की मौत हुई थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (CCS) की बैठक में पाकिस्तान को जवाब देने के लिए कई अहम फैसले लिए गए।
पाकिस्तान की वेबसाइट और X अकाउंट पर बैन
भारत सरकार ने पाकिस्तान सरकार के आधिकारिक X अकाउंट को भारत में ब्लॉक कर दिया है। अब भारतीय न तो इस अकाउंट को देख पाएंगे और न ही उसकी पोस्ट नजर आएगी। इसके अलावा, पाकिस्तान सरकार की वेबसाइट https://pakistan.gov.pk/ को भी भारत में एक्सेस नहीं किया जा सकेगा।
कूटनीतिक संबंधों में कटौती
भारत और पाकिस्तान ने अपने-अपने उच्चायोगों में स्टाफ की संख्या घटाकर 55 से 30 करने का फैसला लिया है। यह प्रक्रिया 1 मई तक पूरी कर ली जाएगी। विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने इसकी जानकारी दी।
पाकिस्तान में हलचल: राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की बैठक बुलाई
भारत की कार्रवाई के बाद पाकिस्तान की ओर से भी प्रतिक्रिया आई है। पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार ने कहा कि देश की राष्ट्रीय सुरक्षा समिति गुरुवार को एक बैठक करेगी। यह समिति आमतौर पर गंभीर आतंकी घटनाओं या बाहरी खतरे की स्थिति में बुलाई जाती है।
भारत सरकार की सर्वदलीय बैठक
CCS की बैठक के बाद केंद्र सरकार ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है, जिसमें अलग-अलग राजनीतिक दलों को पहलगाम हमले और पाकिस्तान के खिलाफ लिए गए निर्णयों की जानकारी दी जाएगी। इस बैठक की अध्यक्षता रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे, जबकि गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद रहेंगे।