इंदौर एयरपोर्ट पर एयर इंडिया फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग, 161 यात्री सुरक्षित
दिल्ली से इंदौर आ रही एयर इंडिया की उड़ान AXB 1028 की तकनीकी खराबी के चलते इंदौर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई।

दिल्ली से इंदौर आ रही एयर इंडिया की उड़ान संख्या AXB 1028 को तकनीकी खराबी के चलते इंदौर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। विमान में कुल 161 यात्री सवार थे। एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) से आपात स्थिति की सूचना मिलते ही एयरपोर्ट पर फायर ब्रिगेड, एम्बुलेंस और CISF की टीम तुरंत अलर्ट मोड में आ गई । विमान को सुरक्षित रूप से इंदौर एयरपोर्ट पर उतारा गया। फिलहाल एयर इंडिया की तकनीकी टीम विमान में आई खराबी की जांच कर रही है। यात्रियों को किसी प्रकार की चोट या हानि नहीं हुई है।
ये भी पढ़ें:- शिक्षक दिवस पर CM मोहन यादव का तोहफा, शिक्षकों को मिलेगा चौथा वेतनमान