हवाला की रकम लूटने पर FIR, SDOP पूजा पांडेय सहित 5 गिरफ्तार

मुख्यमंत्री मोहन यादव के आदेश पर सिवनी में हवाला कांड में लिप्त पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई। अब तक SDOP सहित 5 पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया गया है और 11 पर FIR दर्ज हुई है।

हवाला की रकम लूटने पर FIR, SDOP पूजा पांडेय सहित 5 गिरफ्तार
GOOGLE

सिवनी में पुलिसकर्मियों द्वारा लुटे गए हवाला के पैसे को लेकर मध्यप्रदेश सरकार ने कड़ा रुख अपनाया है। मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए हैं। जिसके तहत अब तक 11 पुलिसकर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा चुकी है जबकि पांच पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया गया है।

आरोपियों के खिलाफ सिवनी जिले के लखनवाड़ा थाने में भारतीय न्याय संहिता की धारा 310(2) डकैती, धारा 140(3) किडनैपिंग और धारा 61(2) आपराधिक षड्यंत्र सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर दिया गया है। वहीं इस मामले में SDOP पूजा पांडे को गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही SI Arpit Bhairam, Constable Yogendra, Constable Neeraj और Constable Jagdeesh को हिरासत में ले लिया गया है।

क्या है पूरा मामला?

दरअसल 8 अक्टूबर की रात एक कार चालक साथी समेत हवाला के रुपये लेकर महाराष्ट्र के जालना जा रहा था। रास्ते में बंडोल थाना प्रभारी सहित SDOP कार्यालय के कर्मचारियों ने उनकी गाड़ी को रोका। कार में हवाला के 2 करोड़ रुपये मिले। लेकिन पुलिसकर्मियों ने कोई एक्शन लेने के बजाय ड्राइवर को पीटकर भगा दिया और सारे पैसे खुद रख लिए। इस मामले की जानकारी पुलिसकर्मियों ने वरिष्ठ अधिकारियों को भी नहीं दी। जिसके बाद ड्राइवर ने घटना की जानकारी हवाला कारोबारी को दी और कारोबारी ने कोतवाली थाना पहुंचकर पुलिस कर्मियों पर लूट का आरोप लगाया।