खाद जैसी ज्वलंत समस्याओं को लेकर किसान कांग्रेस ने भरी हुंकार

किसान कांग्रेस द्वारा खाद और अन्य समस्याओं को लेकर नईगढ़ी तहसील कार्यालय का घेराव किया गया। किसानों को गुणवत्ता युक्त खाद समय पर उपलब्ध कराई जाए और समितियों की प्रक्रिया पारदर्शी होने की मांग की गई।

खाद जैसी ज्वलंत समस्याओं को लेकर किसान कांग्रेस ने भरी हुंकार

राजेंद्र पयासी-मऊगंज 

किसान कांग्रेस रीवा के जिला अध्यक्ष नृपेन्द्र सिंह पिंटू की अगुआई में खाद की समस्या को लेकर किसान कांग्रेस द्वारा मऊगंज जिले के तहसील कार्यालय नईगढी  का घेराव किया गया।

किसानों की खाद जैसी अन्य समस्या विशेषकर यूरिया को लेकर किसान कांग्रेस ने हुंकार भरते हुए सैकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ तहसील कार्यालय का घेराव किया, घेराव के पश्चात अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नईगढ़ी मऊगंज को ज्ञापन सौंपा गया। 

ज्ञापन के माध्यम से शासन प्रशासन को चेताया गया कि नईगढी तहसील अन्तर्गत किसानों को शीघ्र खाद की आपूर्ति की जाए, वहीं अमानक खाद बाजार मे मिल रही है साथ ही दुकानदारों द्वारा ज्यादा कीमत भी वसूली जा रही है किसानों को स्थानीय व्यापारियों द्वारा लूटा जा रहा है इस पर रोक लगाई जाए।

सौंपे गए ज्ञापन के माध्यम से यह भी कहा गया कि किसानों को 20-20-13 की जगह 18-46 डीएपी उपलब्ध कराई जाए, वहीं यूरिया के साथ अन्य जो अनावश्यक उत्पाद किसानो को दिया जा रहा है उसे बंद किया जाए। खाद के साथ अन्य अनावश्यक उत्पाद खरीदने के लिए किसानों पर दबाव न बनाया जाए।

सेवा सहकारी समितियों में वस्तु और नकद का जो रेशियो कम किया गया है इसे पूर्व की तरह 60-40 किया जाए।समितियों को प्रदान की जाने वाली खाद की सूची सार्वजनिक की जाए, जिससे पारदर्शिता आए और समितियों द्वारा गड़बड़ी न हो सके,ऐसे किसान जो किसी कारण बस समितियों मे रजिस्ट्रेशन नही करा पाते परन्तु भू-स्वामी हैं उनके जमीन के कागज देख कर उन्हे भी खाद उपलब्ध कराई जाए, क्षेत्र में आवारा मवेशियों के साथ-साथ जंगली जानवरो का प्रकोप है किसान परेशान है इस ओर सरकार को शीघ्र जरूरी निर्णय लेने की जरूरत है जिस पर गंभीरता से अमल किया जाए आदि मुद्दों पर ज्ञापन सौंप कर प्रशासन के सामने मांग रखी गई की समस्या का निदान किया जाए।

इस अवसर पर अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी नईगढी अखिलेश पटेल,पूर्व विधायक विद्यावती पटेल,पूर्व जिला अध्यक्ष मऊगंज पद्मेश गौतम,जनपद उपाध्यक्ष नईगढी जुल्फी लाल साकेत, गिरिजा सिंह,विष्णु प्रताप सिंह, पिंटू सिंह,हीरामणि मिश्रा, रामलल्लू शर्मा रामसजीवन सोनी,प्रमोद द्विवेदी,जनपद सदस्य शिवकली पटेल,सुधाकर द्विवेदी,प्रमोद द्विवेदी,सुमन पटेल,सच्चे लाल पटेल, डॉ आर पी सिंह दाऊराम प्रजापति चंद्रकांत शुक्ला नागेंद्र सिंह मनोज सिंह सहित बडी संख्या मे क्षेत्र के किसान मौजूद रहे। 

यह भी पढ़ें- https://publicvani.com/mauganj-urea-black-marketing-truck-caught-action

टूटी माला जैसे बिखरी किस्मत आज किसान की- नृपेन्द्र सिंह पिंटू 

खाद जैसी ज्वलंत समस्याओं को लेकर किसान कांग्रेस द्वारा किए गए तहसील कार्यालय नईगढ़ी के घेराव दौरान किसान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष नृपेंद्र सिंह पिंटू ने अपने उद्बोधन में कहा कि सरकार द्वारा किसानों के साथ नाइंसाफी की जा रही है।

भाजपा सरकार द्वारा कहा गया था कि गेहूं एवं धान का रेट बढ़ाया जाएगा लेकिन आज तक नहीं बढ़ाया गया, आवारा पशुओं एवं जंगली जानवरों की समस्या से क्षेत्र का किसान परेशान है। खाद बीज के नाम पर खुलेआम लूट की जा रही है समितियों से खाद गायब है और व्यापारियों के यहां नकली वह भी दोगुनी दाम पर खाद बेची जा रही है लेकिन किसानों की समस्या को ना तो शासन सुन रहा और ना ही प्रशासन।

शासन प्रशासन की अनदेखी के कारण आज किसानों की किस्मत टूटी माला की तरह बिखर सी गई है अन्नदाता समस्याओं से परेशान है लेकिन समस्या का निदान नहीं हो रहा है।

आयोजित धरना प्रदर्शन के दौरान जिला कांग्रेस कमेटी मऊगंज के पूर्व अध्यक्ष पद्मेश गौतम, पूर्व विधायक विद्यावती पटेल, जनपद उपाध्यक्ष जुल्फी लाल साकेत, वरिष्ठ कांग्रेस नेता राम लल्लू शर्मा, जनपद सदस्य शिवकली पटेल आदि ने भी क्षेत्र की ज्वलंत समस्याओं को लेकर अपने-अपने विचार व्यक्त किए।

एसडीएम ने दिया आश्वासन तीन दिन के अंदर पहुंचेगी खाद-

किसान कांग्रेस द्वारा खाद की समस्या को लेकर किए गए प्रदर्शन उपरांत एसडीएम को ज्ञापन सौपा गया इस वक्त किसान कांग्रेस द्वारा एसडीएम के समक्ष बात रखी गई की प्रशासन द्वारा यह निश्चित किया जाए की क्षेत्र के किसानों को कब तक खाद की समस्या से मुक्ति मिलेगी।

इस पर एसडीएम राजेश मेहता ने आश्वासन दिया कि तीन दिवस के अंदर नईगढ़ी क्षेत्र में किसानों के लिए पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध करा दी जाएगी। इस दौरान किसान कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं तथा किसानों द्वारा कहा गया कि यदि तीन दिवस के अंदर किसानों के लिए खाद उपलब्ध नहीं कराई गई तो 3 दिन बाद कलेक्टर कार्यालय मऊगंज का घेराव किया जाएगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।