मध्य प्रदेश के 29वें चीफ जस्टिस बने संजीव सचदेवा
मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के नये मुख्य न्यायाधीश को राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने शपथ दिलाई, कल 18 जुलाई को हाईकोर्ट में अभिनंदन समारोह में होंगे शामिल, कल से ही संभालेंगे पदभार...

जस्टिस संजीव सचदेवा मध्य प्रदेश के 29वें मुख्य न्यायाधीश बन गए हैं. राजधानी भोपाल स्थित राजभवन में राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने संजीव सचदेवा को चीफ जस्टिस पद की शपथ दिलाई. प्रदेश के मुख्य सचिव अनुराग जैन ने शपथ ग्रहण समारोह का संचालन किया. कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा सहित कई मंत्री और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार मौजूद रहे. संजीव सचदेवा 17 अप्रैल 2013 को दिल्ली हाईकोर्ट के अतिरिक्त न्यायाधीन बनाए गए थे. इसके बाद 18 मार्च 2015 को स्थायी न्यायाधीश बने. उन्होंने करीबन 20 सालों तक सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट में वकालात की है.
24 मई 2025 को जस्टिस संजीव सचदेवा को एक्टिंग चीफ जस्टिस नियुक्त किया गया था. तत्कालीन चीफ जस्टिस सुरेश कुमार कैत के रिटायरमेंट के बाद से चीफ जस्टिस का पद संभाल रहे थे. बता दें संजीव सचदेवा इससे पहले 9 जुलाई 2024 से 24 सितंबर 2024 तक मध्य प्रदेश के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश का भी पद संभाल चुके हैं. इसके बाद 30 मई 2024 को उनका दिल्ली हाईकोर्ट से मध्य प्रदेश हाई कोर्ट में ट्रांसफर हुआ था.
दिल्ली विश्वविद्यालय में पढ़े हैं सचदेवा
मध्य प्रदेश के चीफ जस्टिस बनाए गए संजीव सचदेवा का जन्म दिल्ली में हुआ था. उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से 1985 में बीकॉम किया था. इसके बाद 1988 में उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से ही एलएलबी किया था. 1 अगस्त 1988 को उन्हें दिल्ली बार काउंसिल में अधिवक्ता के रूप में नामांकित किया गया.
1992 में लंदन विश्वविद्यालय के एडवांस लीग स्टडीज में कॉमनवेल्थ यंग लॉयर्स कोर्स किया. इसके तहत सॉलिसिटरों के साथ काम किया. इस मामले में देश के उन 5 युवा वकीलों में शामिल थे, जिन्हें इस कोर्स के लिए चुना गया था. जून 1995 में भारत के सर्वोच्च न्यायालय के एडवोकेट ऑन रिकॉर्ड के रूप में उन्हें नियुक्ति किया गया गया.