शुभमन गिल के लिए इरफान पठान ने बड़ी बात कह दी

Asia Cup T20 के लिए टीम इंडिया का जब से ऐलान हुआ है. तब से एक खिलाड़ी को लेकर खुब चर्चा हो रही है. . वो हैं खिलाड़ी है टीम के उप कप्तान शुभमन गिल

शुभमन गिल के लिए इरफान पठान ने बड़ी बात कह दी
google

Asia Cup T20 के लिए टीम इंडिया का जब से ऐलान हुआ है. तब से एक खिलाड़ी को लेकर खुब चर्चा हो रही है. . वो हैं खिलाड़ी है टीम के उप कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gil). एक साल से शुभमन गिल ने इंडिया की तरफ से कोई भी T20 का मैच नहीं खेला था.  उन्हें सीधे उपकप्तान की जिम्मेदारी सौंपना चौंकाने वाला फैसला था.  क्रिकेट फैंस के बीच इस बात को लेकर काफी बहस भी हो रही है. 

इसी बीच शुभमन गिल को टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान (Irfan Pathan) का साथ मिल गया है. इरफान पठान का कहना है कि शुभमन गिल ने पिछले समय में अपने टी20 के खेल को पूरी तरह निखार लिया है. अब वो टीम को लीड कर सकते हैं. 

गिल के स्ट्राइक रेट में आया बदलाव

रिपोर्ट्स के मुताबिक गिल और अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) एशिया कप में ओपनिंग कर सकते हैं. जहां अभिषेक और संजू सैमसन (Sanju Samson) तेज़तर्रार हिटिंग के लिए जाने जाते हैं, वहीं गिल का अंदाज़ थोड़ा अलग है.वो शुरुआत में संभलकर खेलते हैं और फिर लंबी पारी बनाने पर फोकस करते हैं.

इरफान पठान ने सोनी स्पोर्ट्स से कहा,

जब गिल ने केकेआर से टी20 खेलना शुरू किया था, तब उनका स्ट्राइक रेट करीब 125 के आसपास था.अब वही स्ट्राइक रेट 150 से ऊपर पहुंच चुका है.पिछले साल के आईपीएल में भी उन्होंने 150+ की स्ट्राइक रेट से रन बनाए थे.यह साफ दिखाता है कि उनका खेल कितना विकसित हुआ है.