हिंसा के बाद पहली बार जाएंगे मोदी मणिपुर, कांग्रेस ने उठाए सवाल
मणिपुर हिंसा के दो साल बाद पीएम मोदी का राज्य में पहला संभावित दौरा 13 सितंबर को हो सकता है। कांग्रेस ने इसे देर से लिया गया कदम बताते हुए पीएम से माफी की मांग की है।

मणिपुर हिंसा के 2 साल बाद आखिरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टाइम मिल ही गया है. 13 सितंबर को PM मोदी मणिपुर जा सकते हैं हालांकि इस बात की आधिकारिक पुष्टि होना बाकि है. कहा जा रहा है की पीएम मोदी मिजोरम में रेलवे प्रोजेक्ट का उद्घाटन करेंगे. मणिपुर हिंसा के बाद पीएम मोदी का यह पहला मणिपुर दौरा है.
वहीं इस संभावित दौरे पर कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने कहा की-
"मणिपुर में अभी भी स्थिति सामान्य नहीं है, मणिपुर में कोई निर्वाचित सरकार भी नहीं है. ऐसे में प्रधानमंत्री मोदी की संभावित यात्रा को अंतिम लक्ष्य के रूप में नहीं देखा जाना चाहिए, बल्कि राज्य में शांति वापस लाने की लंबी यात्रा की शुरुआत के रूप में देखा जाना चाहिए."
ये भी पढ़ें:- 2025 तक बाल श्रम खत्म करने का लक्ष्य, क्या हम तैयार हैं?
उन्होंने आगे कहा की-
"प्रधानमंत्री का संभावित दौरा आज से 2 साल पहले ही हो जाना चाहिए था. न्याय में देरी न्याय न मिलने के बराबर है, मणिपुर के लोगों को लंबे समय से प्रधानमंत्री से वंचित रखा गया. प्रधानमंत्री मोदी को मणिपुर के लोगों से माफी मांगनी चाहिए."
मणिपुर में पिछले 2 साल से कुकी और मैतई जाती के बीच विवाद हो रहा है.आरक्षण को लेकर दोनों ही जाती काफी समय से लड़ रहे है. अब तक इस मामले में 250 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.