भोपाल का जिम संचालक निकला ड्रग्स पैडलर, वेट लॉस के नाम पर देता था ड्रग्स

भोपाल में एक जिम संचालक मोनिस खान ड्रग्स पैडलर निकला, जो वेट लॉस की दवा बताकर युवक-युवतियों को नशा देता था।

भोपाल का जिम संचालक निकला ड्रग्स पैडलर, वेट लॉस के नाम पर देता था ड्रग्स
google

भोपाल में एक जिम संचालक बड़ा ड्रग्स पैडलर निकला. आरोपी जिम में आने वाले युवक-युवतियों को वेट लॉस की दवा बताकर ड्रग्स देता था. आरोपी मोनिस शाहवर और यासीन से ड्रग्स खरीदता था. इसका खुलासा 18 जुलाई को सैफउद्दीन से किए गए पूछताछ में सामने आया था. सैफउद्दीन ने ही शाहवर और यासीन के बारें में पुलिस को बताया था जिसके बाद दोनों की गरफ्तारी की गई थी. दोनों चाचा भतीजे ड्रग्स की सप्लाई करते थे साथ ही यासीन के फोन से युवक और युवतियों को टॉर्चर करते हुए वीडियोस भी बरामद किए गए थे. 

मोनिस (जिम संचालक)

शाहवर और यासीन से खरीदता था ड्रग्स

जिम संचालक मोनिस खान, शाहवर और यासीन से सबसे ज्यादा ड्रग्स खरीदता था और जिम में आने वाले युवक-युवतियों को देता था. मोनिस जिम संचालक  से पहले ट्रेनर भी रह चूका हैं. क्राइम ब्रांच ने मेमोरेंडम के आधार पर मोनिस को आरोपी बनाया जैसे ही केस में मोनिस का नाम आया वो मलेशिया फरार हो गया. फिलहाल पुलिस मोनिस खान के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी करने की तैयारी में हैं. 

ये भी पढ़ें:- अफगानिस्तान में 6.3 तीव्रता का भूकंप, 250 से ज्यादा मौत, पड़ोसी इलाकों में भी दहशत

मामले के बाद से पुलिस मछली से से जुड़े सभी आरोपियों की तलाश कर रही है और केस की बारीकी से जांच कर रही है.