साइबर अपराधियों ने मांगा OTP, कारोबारी के खाते से उड़ाए लाखों रुपए, पुलिस कर रही जांच

रीवा शहर के रानीगंज निवासी एक व्यापारी से साइबर ठगों ने खुद को बैंक अधिकारी बताकर ओटीपी लेकर 1.75 लाख रुपये की धोखाधड़ी कर ली। क्रेडिट कार्ड अपडेट करने के बहाने की गई इस ठगी का पता व्यापारी को तब चला जब बैंक से कॉल आया। सिटी कोतवाली में शिकायत के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

साइबर अपराधियों ने मांगा OTP, कारोबारी के खाते से उड़ाए लाखों रुपए, पुलिस कर रही जांच

रीवा। शहर में एक बार फिर साइबर अपराधियों ने अपनी चालाकी से एक व्यापारी को शिकार बना डाला। मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है, जहां एक कारोबारी से क्रेडिट कार्ड अपडेट करने के बहाने ओटीपी लेकर करीब 1.75 लाख रुपए की ठगी कर ली गई।

पीड़ित व्यापारी जब तक कुछ समझ पाता, तब तक उसके खाते से लाखों रुपए निकल चुके थे।जानकारी के अनुसार, रानीगंज इलाके में रहने वाले व्यापारी अनिल कुमार गुप्ता को 18 जून को एक फोन कॉल आया, जिसमें खुद को बैंक अधिकारी बताने वाले व्यक्ति ने क्रेडिट कार्ड में नई सुविधा शुरू करने के लिए ओटीपी माँगा।

शुरुआत में हिचकिचाने के बावजूद, कॉल करने वाले की चालाक बातचीत में फँसकर व्यापारी ने ओटीपी साझा कर दिया। कुछ ही देर बाद उसके फोन पर बैंक से आने वाले मैसेज भी आना बंद हो गए। वास्तविकता का पता तब चला जब एक सप्ताह बाद एचडीएफसी बैंक से फोन आया और व्यापारी को बताया गया कि उसके क्रेडिट कार्ड से बड़ी धनराशि की निकासी हो चुकी है।

जब व्यापारी बैंक पहुँचा और विवरण खंगाले गए, तो सामने आया कि 23 जून से 10 जुलाई के बीच कई किस्तों में कुल 1 लाख 75 हजार रुपए का लेनदेन हो चुका है, जिसे उसने कभी अधिकृत नहीं किया था।

व्यापारी का कहना है कि वह साइबर सुरक्षा के प्रति हमेशा सतर्क रहा है और अक्सर अन्य लोगों को भी सावधान रहने की सलाह देता था, लेकिन ठगों की बातचीत और मनोवैज्ञानिक दबाव ने उसे भी धोखे में डाल दिया।

मामले की जानकारी मिलते ही व्यापारी ने सिटी कोतवाली में लिखित शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर पुलिस ने मामला संज्ञान में लेकर जांच शुरू कर दी है।