प्रदेश के एक लाख स्कूलों में आत्म विकास व चरित्र निर्माण का संकल्प लेंगे शिक्षक

मध्य प्रदेश के सभी निजी व सरकारी स्कूलों में शिक्षक आत्म विकास व चरित्र निर्माण का संकल्प लेंगे. यह आयोजन 1 सितंबर को किया जाएगा.

प्रदेश के एक लाख स्कूलों में आत्म विकास व चरित्र निर्माण का संकल्प लेंगे शिक्षक
public vani

पब्लिक वाणी, नीरज गौर: सभी स्कूलों में कल प्रार्थना सभा के दौरान होगा कार्यक्रम, लोक शिक्षण ने जारी किए निर्देश

मध्य प्रदेश के सभी निजी व सरकारी स्कूलों में शिक्षक आत्म विकास व चरित्र निर्माण का संकल्प लेंगे. यह आयोजन 1 सितंबर को किया जाएगा. कार्यक्रम को लेकर संयुक्त संचालक लोक शिक्षण एचएन नेमा ने निर्देश जारी कर दिए हैं. उक्त कार्यक्रम मप्र शिक्षक संघ के सहयोग से किया जा रहा है. कार्यक्रम का मुख्य आयोजन एक्सीलेंस स्कूल शिवाजी नगर में सुबह 11 बजे से आयोजित किया गया है.

'हमारा विद्यालय हमारा स्वाभिमान' कार्यक्रम

प्रदेश के सभी निजी व सरकारी स्कूलों में 1 सितंबर को 'हमारा विद्यालय हमारा स्वाभिमान' कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. इसके तहत स्कूलों में शैक्षणिक गुणवत्ता, उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम, अनुशासन, पर्यावरण सौंदर्य, छात्रों के चरित्र निर्माण, सेवा, समर्पण, संस्कार तथा भेदभाव रहित वातावरण निर्माण के लिए शिक्षक व छात्र संकल्प लेंगे. यह संकल्प आधे घंटे की समय अवधि का होगा. वहीं, हमारा विद्यालय हमारा स्वाभिमान के संकल्प वाचन के पोस्टर का विमोचन स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह ने किया है. 

प्रदेश में बहुत अच्छा संदेश देने वाला कार्यक्रम- उदय प्रताप

इस अवसर पर पोस्टर का विमोचन करते हुए राव उदय प्रताप सिंह ने कहा कि ये कार्यक्रम प्रदेश में बहुत अच्छा संदेश देने वाला है. जहां छात्र और शिक्षक मिलकर अपने विद्यालय को अच्छे से अच्छा बनाने का संकल्प लेंगे और प्रदेश की शैक्षणिक व्यवस्था को श्रेष्ठ बनाकर उपलब्ध संसाधनों का उपयोग करते हुए विद्यालय परिसर को हरा भरा रखकर परीक्षा परिणाम भी उत्कृष्ट देने का प्रयत्न करेंगे.

यह शिक्षा जगत के लिए एक बड़ी उपलब्धि मानी जाएगी. इस अवसर पर मप्र शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष डा. क्षत्रवीर सिंह राठौर ने बताया कि संपूर्ण देश में 5 लाख से अधिक विद्यालयों में एवं प्रदेश के लगभग एक लाख विद्यालयों में एक सितंबर को यह कार्यक्रम प्रार्थना के समय आयोजित किया जाने वाला है. जिसमें विद्यालयों के लाखों शिक्षक एवं करोड़ों छात्र मिलकर साझा संकल्प लेंगे. संकल्प में उन्हें अपने-अपने विद्यालय पर गर्व है और हम अपने विद्यालय को शैक्षणिक गुणवत्ता से परिपूर्ण करते हुए, छात्रों में नैतिक एवं चारित्रिक संस्कारों का समावेश करेंगे.