श्रीसंत की पत्नी ने ललित मोदी को सुना दिया, बोली इंसान नहीं हो तुम
IPL 2008 में हुए हरभाजन सिंह (Harbhajan Singh) और श्रीसंत (S Shreesant) के बीच थप्पड़ कांड एक बार फिर से सुर्खियों में है.

IPL 2008 में हुए हरभाजन सिंह (Harbhajan Singh) और श्रीसंत (S Shreesant) के बीच थप्पड़ कांड एक बार फिर से सुर्खियों में है. वजह है आईपीएल के पूर्व चेयरमैन ललित मोदी का एक पॉडकास्ट के दौरान के वर्षों पूराना वीडियो रीलीज करना. जो श्रीसंत की पत्नी को बिल्कुल पसंद नहीं आया. और उन्होंने दोनों को खरीखोटी सुना दी.
भुवनेश्वरी ने ललित मोदी को सुनाया
ललित मोदी ने ऑस्ट्रेलिया में पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क के एक पॉडकास्ट Beyond23 में ये वीडियो शेयर किया. जिसके बाद श्रीसंत की पत्नी ने इसे सस्ती लोकप्रियता बताते हुए कहा कि आप लोगों को शर्म आनी चहिए. कुछ लाइक और व्यूज के लिए आप लोग यहां तक गिर गए. उन्होंने आगे कहा कि हरभाजन सिंह और श्रीसंत वर्षों पूरानी इस बात को भूल चुके हैं. दोनों स्कूल जाते बच्चों के पिता हैं. फिर भी आप उन्हें पुराने जख्म याद दिला रहे हो. ये बहुच घिनौना, हार्टलेस और अमानवीय है.
भुवनेश्वरी ने इस पॉडकास्ट के कमेंट सेक्शन में भी अपनी नाराजगी जाहिर की थी. भुवनेश्वरी के मुताबिक उनका कॉमेंट डिलीट कर दिया गया. उन्होंने इसे लेकर भी स्टोरी डाली और लिखा,
Beyond23 Podcast. कितना खराब बात है ये. सच का सामना करने की जगह आपने मेरा कॉमेंट डिलीट कर दिया. आप अगर व्यूज के लिए पोस्ट कर सकते हैं तो कम से कम सच दिखाने की भी हिम्मत रखिए.