MP में 15 अगस्त से डायल 100 की जगह डायल 112 सेवा होगी शुरू 1200 नई गाड़ियों से मिलेगी तत्काल पुलिस की मदद

MP में 15 अगस्त 2025 से डायल 100 की जगह डायल 112 की सेवा शुरू की जाएगी। अब कॉल करने पर कंप्लेंड करने वाले की लोकेशन भी जीपीएस से ट्रैक की जा सकेगी। नई गाड़ियां तकनीकी रूप से अधिक सक्षम होंगी और जीपीएस व वायरलेस सिस्टम से लैस रहेंगी।

MP में 15 अगस्त से डायल 100 की जगह डायल 112 सेवा होगी शुरू 1200 नई गाड़ियों से मिलेगी तत्काल पुलिस की मदद

MP में 15 अगस्त 2025 से डायल 100 की जगह डायल 112 सेवा शुरू की जाएगी, जिसमें अधिक मार्डर्न टेक्निक और बेहतर रिस्पॉन्स की सुविधा होगी। नई बोलेरो नियो गाड़ियां पूरे प्रदेश में तैनात की जाएंगी और अब कॉल करने पर कंप्लेंड करने वाले की लोकेशन भी जीपीएस से ट्रैक की जा सकेगी। डायल 100 के 10 सालों के सफर को अब जीवीके कंपनी द्वारा संचालित डायल 112 सेवा आगे बढ़ाएगी।

MP DGP कैलाश मकवाणा ने जानकारी देते हुए बताया कि 14 अगस्त से डायल 100 की गाड़ियां (टाटा सफारी) सेवा से बाहर कर दी जाएंगी और 15 अगस्त से डायल 112 सेवा पूरी तरह लागू कर दी जाएगी। डायल 112 में नई बोलेरो नियो गाड़ियां शामिल होंगी, जो तकनीकी रूप से अधिक सक्षम होंगी और जीपीएस व वायरलेस सिस्टम से लैस रहेंगी।

डायल 112 को मिलेंगी 1200 नई फर्स्ट रिस्पॉन्स गाड़ियां

डायल 112 सेवा के तहत प्रदेश में 1200 नई गाड़ियां फर्स्ट रिस्पॉन्स व्हीकल के रूप में उपलब्ध कराई जाएंगी। इन गाड़ियों में GPS, वायरलेस, डिजिटल नेविगेशन और लाइव लोकेशन ट्रैकिंग जैसी सुविधाएं होंगी। किसी भी इमरजेंसी कॉल पर यह गाड़ियां तेज़ी से मौके पर पहुंचकर पुलिस या एम्बुलेंस जैसी त्वरित मदद उपलब्ध कराएंगी।

 पिछले एक वर्ष में डायल 100 के माध्यम से 15 हजार से अधिक घायलों को समय पर अस्पताल पहुंचाया गया, जिससे यह सेवा कई लोगों के लिए जीवनरक्षक बनी। डायल 112 को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए नया कॉल सेंटर भी बनाया जा रहा है, जो सेंट्रल सर्वर से जुड़ा होगा। इससे सभी जिलों में समान रूप से इमरजेंसी सेवाओं का संचालन हो सकेगा।