बाईपास पर ट्रेलर और हाईवा में जबरदस्त भिड़ंत, ट्रक चालक का सिर धड़ से अलग,एक घायल

रीवा के चोरहटा थाना क्षेत्र के किटवरिया बाईपास के पास ट्रेलर ट्रक और गिट्टी से लदा हाईवा आमने-सामने जोरदार टकरा गए। इस हादसे में ट्रेलर चालक की मौके पर मौत हो गई, जबकि हाईवा चालक गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया। टक्कर के कारण बाईपास पर लगभग दो घंटे से अधिक का लंबा जाम लग गया।

बाईपास पर ट्रेलर और हाईवा में जबरदस्त भिड़ंत, ट्रक चालक का सिर धड़ से अलग,एक घायल

रीवा। शहर के चोरहटा से रतहरा बाईपास में चोरहटा थाना क्षेत्र अंतर्गत किटवरिया बाईपास के पास आमने सामने से ट्रेलर ट्रक और हाईवा में जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि दो वाहनों के परखच्चे उड़ गए।

हादसे में ट्रेलर ट्रक के चालक की मौके पर ही मौत हो गई वहीं हाईवा का चालक गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसे उपचार के लिए संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक ट्रेलर ट्रक चोरहटा की ओर जा रहा था जबकि गिट्टी से लोड हाईवा रतहरा की ओर जा रहा था जैसे ही दोनो वाहन किटवरिया बाईपास के पास पहुंचे आमने सामने से दोनों में  तेज रफ्तार में टक्कर हो गई।

हादसे के बाद बाईपास में लंबा जाम लग गया। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। चोरहटा और विश्वविद्यालय थाना प्रभारी के साथ दोनों थानों का पुलिस बल इस दौरान रेस्क्यू में जुटा रहा।

बताया गया कि ट्रेलर और हाईवा बुरी तरह से आपस में फसे हुए थे, पुलिस ने जेसीबी बुलाई इसके बाद भी वाहन अलग नहीं हुए। बताया गया कि इसके बाद गिट्टी से लोड हाईवा को अनलोड कराया गया। पुलिस ने ट्रेलर के चालक की बॉडी को अस्पताल की मर्चुरी में रखवाया है, वहीं हाईवा चालक को गंभीर अवस्था में उपचार के लिए संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कई घंटो तक घंण्टे जाम रहा हाईवे

ट्रेलर और हाईवा की टक्कर की जानकारी लगते ही चोरहटा थाना प्रभारी आशीष मिश्रा व समान थाना प्रभारी हितेंद्र नाथ शर्मा सहित पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू आपरेशन शुरू किया। दोनों ट्रक बुरी तरह से फंसे हुए थे। घटना शाम करीब 7 बजे हुई इस बीच करीब 2 घण्टे से अधिक समय तक वाहन सड़क पर फसे रहे। काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने राहत एवं बचाव कार्य करते हुए वाहनों को सड़क से किनारे कराया और रात करीब साढ़े दस बजे आवागमन बहाल हो सका।