CHIP हो या SHIP हमें भारत में ही बनानी है: PM
पीएम मोदी एक दिन के गुजरात दौरे पर हैं. पीएम मोदी ने शनिवार यानि 20 सितंबर को गुजरात के भावनगर में एक रोड शो किया. इस रोड शो में लोगों का हुजूम उमड़ा था.

पीएम मोदी एक दिन के गुजरात दौरे पर हैं. पीएम मोदी ने शनिवार यानि 20 सितंबर को गुजरात के भावनगर में एक रोड शो किया. इस रोड शो में लोगों का हुजूम उमड़ा था. पीएम मोदी ने 'समुद्र से समृद्धि' समेत 34,200 करोड़ रुपए से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया.
पीएम मोदी का ये रोड शो एयरपोर्ट से शुरू हुआ. पीएम मोदी ने गांधी मैदान से गुजरात के लोगों को कई बड़ी सौगात दी. पीएम मोदी ने कहा कि किसी भी स्थिति में हमें आत्मनिर्भर बनना ही होगा.
आज भारत 'विश्वबंधु' की भावना के साथ आगे बढ़ रहा है. दुनिया में हमारा कोई बड़ा दुश्मन नहीं है. हमारा सबसे बड़ा दुश्मन दूसरे देशों पर हमारी निर्भरता है. यही हमारा सबसे बड़ा दुश्मन है, और हमें मिलकर भारत के इस दुश्मन, निर्भरता के दुश्मन को हराना होगा. हमें इसे हमेशा दोहराना होगा. जितनी ज्यादा विदेशी निर्भरता होगी, देश की विफलता उतनी ही ज्यादा होगी.
भारत को 2047 तक विकसित होना है तो भारत को आत्मनिर्भर बनना पड़ेगा. आत्मनिर्भर होने के अलावा हमारे पास कोई विकल्प नहीं है. 140 करोड़ देशवासियों का एक संकल्प लेना चाहिए कि चिप हो या शिप हमें भारत में ही बनानी है. अब बिजनेस और कारोबार को और सरल करना है. मानसून सेशन के दौरान संसद में हमने कई पुराने कानूनों को बदला है जो अंग्रेजों के जमाने से चले आ रहे हैं. मेरीटाइम सेक्टर में रिफॉर्म किया है. इन कानूनों के आने से शिपिंग सेक्टर में बड़ा बदलाव आने वाला है.
PM मोदी अहमदाबाद जिले के लोथल में नेशनल मरीन हेरिटेज कॉम्प्लेक्स का भी निरीक्षण करेंगे. यहां वो पूरी हो चुकी अन्य परियोजनाओं का निरीक्षण करेंगे. NMHC प्रोजेक्ट 4,500 करोड़ की लागत से विकसित किया जा रहा है.