डुप्लीकेट CM चाहिए या असली? राहुल-अखिलेश की मौजूदगी में ‘खेला’ कर गए तेजस्वी

RJD नेता तेजस्वी यादव ने शनिवार को आरा में आयोजित ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के समापन में बड़ा ऐलान किया. उन्होंने खुद को महागठबंधन की ओर से मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित कर दिया. इस कार्यक्रम में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सपा प्रमुख अखिलेश यादव भी मौजूद थे.

डुप्लीकेट CM चाहिए या असली? राहुल-अखिलेश की मौजूदगी में ‘खेला’ कर गए तेजस्वी
google

RJD नेता तेजस्वी यादव ने शनिवार को आरा में आयोजित ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के समापन में बड़ा ऐलान किया. उन्होंने खुद को महागठबंधन की ओर से मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित कर दिया. इस कार्यक्रम में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सपा प्रमुख अखिलेश यादव भी मौजूद थे. 

तेजस्वी यादव ने कहा, “ये नकलची सरकार है, हमारी नकल कर रही है. आपको ओरिजिनल सीएम चाहिए या डुप्लीकेट?” उन्होंने आगे कहा कि भाजपा तेजस्वी के विजन को अपनाने की कोशिश कर रही है, जिससे साफ है कि उनकी योजना जनता के बीच असर डाल रही है.

तेजस्वी का ये आत्म-प्रोजेक्शन ऐसे समय में आया है. जब विपक्षी गठबंधन 'INDIA' को बिहार में मजबूत नेतृत्व की तलाश है. वे पहले ही सार्वजनिक मंचों से यह कह चुके हैं कि वे राहुल गांधी को प्रधानमंत्री पद पर देखना चाहते हैं. ऐसे में तेजस्वी का खुद को सीएम फेस घोषित करना इस गठबंधन के भीतर नेतृत्व संतुलन की नई बहस को जन्म देता है.

राहुल गांधी की चुप्पी और कांग्रेस की रणनीति

इस मौके पर राहुल गांधी ने महागठबंधन की एकता और 'वोटर अधिकार यात्रा' की सफलता की बात जरूर की, लेकिन तेजस्वी को सीएम उम्मीदवार घोषित करने पर चुप्पी साध ली. इससे पहले भी जब इसी मुद्दे पर उनसे सवाल पूछा गया था, तो उन्होंने कहा था कि “कोई टेंशन नहीं है, पार्टनरशिप अच्छी चल रही है और एक-दूसरे की मदद हो रही है. हालांकि, उन्होंने तेजस्वी के नाम पर कोई साफ समर्थन नहीं जताया.

अखिलेश यादव की मौजूदगी और विपक्षी एकता का संदेश

इस कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव की मौजूदगी भी खास रही. इसे विपक्ष की एकता दिखाने और बिहार में साझा लड़ाई का संदेश देने की कोशिश माना जा रहा है. हालांकि, अखिलेश यादव ने भी तेजस्वी के सीएम चेहरे पर खुलकर कुछ नहीं कहा.

भाजपा का हमला मुंगेरीलाल के हसीन सपने

तेजस्वी यादव के इस ऐलान पर भाजपा ने तगड़ा पलटवार किया है. बिहार भाजपा प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने बयान देते हुए कहा कि, “तेजस्वी मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रहे हैं.भले ही वे खुद को सीएम उम्मीदवार घोषित करें, लेकिन राहुल गांधी उनके नाम पर मुहर नहीं लगा रहे हैं.

पटेल ने यह भी कहा कि तेजस्वी ने राहुल गांधी पर दबाव बनाने के लिए अखिलेश यादव को भी बुला लिया, लेकिन इसके बावजूद कांग्रेस की ओर से कोई घोषणा नहीं की गई. उन्होंने सवाल उठाया कि महागठबंधन अगर एकजुट है, तो अब तक सीएम फेस को लेकर आधिकारिक ऐलान क्यों नहीं हुआ.