NH-44 पर ऐमजॉन पार्सल से भरी ट्रक लूटी, CCTV में कैद हुई वारदात

सागर-नरसिंहपुर नेशनल हाईवे-44 पर कुछ लुटेरों ने चलती ट्रक में घुसकर ड्राइवर को बंधक बनाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया.

NH-44 पर ऐमजॉन पार्सल से भरी ट्रक लूटी, CCTV में कैद हुई वारदात
GOOGLE

सागर नरसिंहपुर नेशनल हाईवे-44 में बीती रात, 19 सितम्बर को कुछ लुटेरों ने चलती ट्रक को लूट लिया. लुटेरों ने ड्राइवर को कट्टे की नोक पर पहले बंधक बनाया फिर घटना को अंजाम दिया. लूट की पूरी घटना CCTV में कैद हो गई, ट्रक में ऐमजॉन कंपनी के पार्सल रखे थे.

ट्रक सागर से नरसिंहपुर जा रही थी तभी अचानक कुछ लुटेरे चलती ट्रक में घुस गए और ड्राइवर को हटा के खुद गाड़ी चलाने लगे. CCTV में आरोपी ट्रक चलाते हुए नजर आ रहा है. ड्राइवर रस्ते भर चीखता-चिल्लाता रहा, लेकिन लुटेरे बेखौफ होकर गाड़ी चलाते रहे.

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने उस इलाके में नाकेबंदी कर दी है सीटीवी फुटेज के आधार पर लुटेरों की पहचान की जा रही है. फिलहाल लुटेरों को पकड़ा नहीं गया मामले की जांच जारी है. 

ये भी पढ़ें: दीपिका KALKI 2898 ई’ के सीक्वल से बाहर, सामने आई असली वजह