पीएम मोदी ने मन की बात में प्राकृतिक आपदाओं पर चर्चा, पुलवामा क्रिकेट मैच और प्रेरणादायक कहानियां साझा कीं
प्रधानमंत्री मोदी ने ‘मन की बात’ में प्राकृतिक आपदाओं और उनके प्रभाव पर चर्चा की और बचाव कार्यों में लगे जवानों की सराहना की।

31 अगस्त, सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'मन की बात' कार्यक्रम के 125वें एपिसोड को संबोधित किया।अपने संबोधन की शुरुआत में प्रधानमंत्री मोदी ने हाल ही में आई प्राकृतिक आपदाओं का जिक्र करते हुए कहा कि-
"मौसम की आपदाएं देश की परीक्षा ले रही हैं। पिछले कुछ हफ्तों में हमने बाढ़ और भूस्खलन का भयंकर कहर देखा है। कहीं घर उजड़ गए, कहीं खेत तबाह हो गए। कई परिवार प्रभावित हुए, पुल बह गए और सड़कें टूट गईं। जहां-जहां संकट आया, वहां लोगों को बचाने में NDRF, SDRF और अन्य सुरक्षा बलों के जवान दिन-रात जुटे रहे।"
Tune in this morning at 11 AM. #MannKiBaat pic.twitter.com/AAq96MQVT6
— Narendra Modi (@narendramodi) August 31, 2025
प्रधानमंत्री ने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए एक खास आयोजन का भी जिक्र किया, जहां रिकॉर्ड संख्या में लोग स्टेडियम में एकत्र हुए। यहां पुलवामा का पहला डे-नाइट क्रिकेट मैच खेला गया, जो 'रॉयल प्रीमियर लीग' का हिस्सा था। इसके अलावा, प्रधानमंत्री ने ओडिशा की खिलाडी रश्मिता साहू और श्रीनगर के खिलाडी मोहसिन अली से भी बातचीत की, और उनके प्रेरणादायक कार्यों की सराहना की।
मन की बात का पूरा एपिसोड देखिए यहां-
Sharing this month's #MannKiBaat. Do tune in! https://t.co/fDMSBeen49
— Narendra Modi (@narendramodi) August 31, 2025
वहीं बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और विधायक हेमंत खंडेलवाल ने होशंगाबाद के सिवनी मालवा विधानसभा के केसला मंडल के बूथ नंबर 299 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के "मन की बात" कार्यक्रम को पार्टी कार्यकर्ताओं एवं स्थानीय नागरिकों के साथ मिलकर सुना। इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज जोशी, किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद दर्शन सिंह चौधरी, महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष व सांसद माया नारोलिया, विधायक प्रेमशंकर वर्मा, जिला अध्यक्ष प्रीति शुक्ला सहित अन्य नेता और पदाधिकारी भी उपस्थित थे।
साथ ही बीजेपी के प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद ने भी भोपाल के तात्या टोपे मंडल के बूथ 138 में प्रधानमंत्री मोदी के 'मन की बात' कार्यक्रम को पार्टी कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों के साथ सुना।