अस्पताल बंद होने से महिला ने सड़क पर दिया बच्चे को जन्म, कांग्रेस प्रवक्ता राहुल राज ने साधा निशाना
शमशाबाद की एक महिला ने अस्पताल बंद होने के कारण सड़क पर बच्चे को जन्म दिया, जिससे स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए।

शमशाबाद तहसील के बरखेड़ा जागीर अस्पताल में बीती रात एक प्रसूता ने रास्ते में ही बच्चे को जन्म दे दिया. घटना देर रात की है. महिला बरखेड़ा जागीर अस्पताल अपनी डिलीवरी करवाने पहुंची थी लेकिन अस्पताल बंद हो चूका था. अस्पताल की नर्स ने कहा की महिला को शमशाबाद के मुख्यालय अस्पताल पर ले जाइए. जिसके बाद परिजन प्रसूता को ले ही जा रहे थे की महिला की बीच सड़क पर ही डिलीवरी हो जाती है.
इस मामले के बाद कांग्रेस प्रवक्ता राहुल राज ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड किया है जिसमे उन्होंने कहा की-
जिस प्रदेश का उपमुख्यमंत्री स्वयं स्वास्थ्य मंत्री हो और वहां एक महिला सड़क पर बच्चा जनने को मजबूर हो तो फिर इस प्रदेश के मुखिया के मुंह से महिला सम्मान की बात शोभा नहीं देती है।
उन्होंने आगे कहा की-
"वह मध्य प्रदेश जो मातृ मृत्यु दर और शिशु मृत्यु दर में अग्रणी है जहां लाखों महिला प्रसव पीड़ा के दौरान अपनी जान गवा देती हैं। वहां अगर अस्पताल में व्यस्था ना होने पर एक महिला सड़क पर अपना बच्चा जनने को मजबूर हो तो मुझे लगता है स्वास्थ्य मंत्री को नैतिकता के आधार पर अपना इस्तीफा दे देना चाहिए।"
"महिला मोर्चा की मैं अपनी बहनों से अनुरोध करूंगा कि हमारे कार्यालय के सामने अगर विरोध ही करना है तो एक पुतला स्वास्थ्य मंत्री का और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान जी का लेकर आए और उसे जलाएं।"
वीडियो की अंत में उन्होंने कहा की-
"शर्म करिए शिवराज जी, शर्म करिए उपमुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री और शर्म करिए मोहन यादव जी. कांग्रेस पर आरोप प्रत्यारोप लगाने के बजाय बेहतर होगा की आप इस प्रदेश की लाडली बहनों की सही में चिंता करें।"