भोपाल स्टेशन को मेट्रो स्टेशन से जोड़ने का प्लान, एक-दूसरे से होंगे कनेक्ट

भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के बाद भोपाल स्टेशन को भी मेट्रो स्टेशन से जोडने का प्लान है। यहां सब-वे या फुटओवर ब्रिज बनेगा, ताकि, मेट्रो और रेलवे स्टेशन एक-दूसरे से कनेक्ट हो सके।

भोपाल स्टेशन को मेट्रो स्टेशन से जोड़ने का प्लान, एक-दूसरे से होंगे कनेक्ट
भोपाल स्टेशन को मेट्रो स्टेशन से जोड़ने का प्लान

भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के बाद भोपाल स्टेशन को भी मेट्रो स्टेशन से जोडने का प्लान है। यहां सब-वे या फुटओवर ब्रिज बनेगा, ताकि, मेट्रो और रेलवे स्टेशन एक-दूसरे से कनेक्ट हो सके। मेट्रो अफसरों के मुताबिक, भोपाल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-6 के पास मेट्रो का अंडरग्राउंड स्टेशन बनेगा। इसकी तैयारियां भी चल रही हैं। जब यात्री मेट्रो से रेलवे स्टेशन आएंगे-जाएंगे तो उन्हें फुटओवर ब्रिज या सब-वे की जरूरत पड़ेगी। ऐसे में उन्हें काफी लंबा चलना नहीं पड़ेगा। 

रेलवे और मेट्रो स्टेशन को एक-दूसरे से कनेक्ट करने के लिए मेट्रो कॉरपोरेशन दो प्लान पर काम कर रहा है। यदि सिर्फ 6 नंबर प्लेटफार्म से मेट्रो स्टेशन को जोडऩा पड़ा तो यहां फुटओवर ब्रिज ही बनाया जाएगा। यात्री ट्रैक के ऊपर से गुजरते हुए मेट्रो स्टेशन तक पहुंच सकेंगे, लेकिन यदि प्लेटफार्म नंबर-6 के साथ 1 को भी मेट्रो स्टेशन से जोडऩे की प्लानिंग बनी तो फिर सब-वे बनाया जाएगा, जो अंडरग्राउंड रहेगा। फुटओवर ब्रिज या सब-वे बनने के बाद यात्रियों को पैदल घूमकर नहीं आना पड़ेगा। साथ ही उन्हें जाम से भी राहत मिलेगी।

आरकेएमपी को जोड़ा है स्काई वॉक से: मेट्रो से रानी कमलापति और भोपाल रेलवे स्टेशन को जोड़ा जाएगा। रानी कमलापति रेलवे स्टेशन का काम चल रहा है। यहां 70 मीटर लंबा स्काई वॉक रखा गया है, जो दोनों स्टेशनों को कनेक्ट कर रहा है। इससे यात्रियों को बिना किसी परेशानी से एक स्टेशन से दूसरे स्टेशन तक पहुंचने में आसानी होगी। ऐसा ही उपयोग भोपाल रेलवे स्टेशन पर भी हो रहा है। हालांकि, यह काम मौजूदा प्रोजेक्ट में शामिल नहीं है। इसलिए अलग से प्रोजेक्ट बनाया जा रहा है।