भोपाल में मैजिक स्पॉट कैफे में उत्पाद मचाने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी
भोपाल के मैजिक स्पॉट कैफे में नकाबपोश बदमाशों ने तोड़फोड़ की थी, पुलिस ने 24 घंटे में आरोपियों को गिरफ्तार कर जुलूस निकाला।
भोपाल: मैजिक स्पॉट कैफे में नकाबपोश बदमाशों द्वारा की गई तोड़फोड़ के मामले में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद आरोपियों का जुलूस भी निकाला।

CCTV में कैद हुए थे बदमाश
एक दिन पहले बड़ी संख्या में नकाबपोश बदमाशों ने कैफे में धावा बोलकर कर्मचारियों के साथ मारपीट की और लाठी-डंडों से जमकर तोड़फोड़ की। घटना का पूरा सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था, जिसमें बदमाश कैफे के ग्लास डिस्प्ले और महंगी मशीनों को तोड़ते नजर आ रहे थे।
आरोपियों का पुलिस ने निकाला जुलूस
कैफे में मौजूद ग्राहक भी अपनी जान बचाकर भागते दिखे। कैफे संचालक ने घटना के तुरंत बाद मिसरोद थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. कैफे मालिक ने योगी, निखिल, अभिषेक समेत कई लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई थी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। इस गिरफ्तारी के बाद आरोपियों का जुलूस भी कैफे के पास निकाला गया।
sanjay patidar 
