99 एकड़ की नप्ती में मिला मछली परिवार का कब्जा, फिर होगी शारिक पर कार्रवाई

3 तहसीलदार, 3 राजस्व निरीक्षक और 11 पटवारियों की टीम ने शारिक मछली के कब्जे वाली जमीनों की नप्ती शुरू की थी.

99 एकड़ की नप्ती में मिला मछली परिवार का कब्जा, फिर होगी शारिक पर कार्रवाई
google

3 तहसीलदार, 3 राजस्व निरीक्षक और 11 पटवारियों की टीम ने शारिक मछली के कब्जे वाली जमीनों की नप्ती शुरू की थी. जिसके बाद सीमांकन में डायमंड सिटी, कस्तूरी कोर्टयार्ड की जमीन भी सरकारी सीमा में निकली है. प्रशासन की टीम ने डायमंड सिटी, कस्तूरी कोर्टयार्ड में कब्जे के निशान लगाए हैं. 

25 मकान, 50 प्लॉट नपती के दायरे में आए हैं. मछली गैंग की सरकारी जमीन पर कब्जे की अब परतें खुलने लगी हैं. 

23 दिन में 7 प्रॉपर्टी जमींदोज करने और करीब 125 करोड़ रुपए की सरकारी जमीन से कब्जा हटाने के बाद जिला प्रशासन का 'मछली' परिवार पर फिर से शिकंजा कंस रहा है. पशुपालन विभाग की 99 एकड़ जमीन का सीमांकन शुरू हो गया है.