हमीदिया अस्पताल में डॉक्टर की लापरवाही से ढेड़ माह की बच्ची की हुई मौत
हमीदिया अस्बपताल में नवजात का जब पेट फूला तो कारण पूछने पर चिकित्सक परिजनों पर बिगड़ गए और बच्ची के पेट से नलकी निकाल दी और माता-पिता को पटक कर मारने की धमकी दी.
भोपाल के हमीदिया अस्पताल में ग्राम मोतीपुरा जिला राजगढ़ निवासी केसर सिंह ने गर्भवती प्रियंका संदर बाई को तीन दिन पहले हमीदिया में भर्ती कराया. जहां बच्ची ऑपरेशन से पैदा हुई. बच्ची पहले प्राइवेट पहले प्राइवेट में भर्ती थी.
पिता के अनुसार जो भी घटना क्रम हुआ उसके अनुसार बच्ची दिन में स्वस्थ थी बच्ची का जब पेट फूला तो कारण पूछने पर चिकित्सक परिजनों से बिगड़ गए और बच्ची के पेट से नलकी निकाल दी और माता-पिता को पटक कर मारने की धमकी दी.
इस घटना की पूरी जानकारी का एक आवेदन बनाकर फरियादी ने ड्यूटी पर उपस्थित cmo को 19 अगस्त की रात इमरजेंसी बिल्डिंग में दे दिया। निराश होकर माता पिता पर बच्ची के शव को लेकर करोंद के लिए रवाना हो गए सुबह बच्ची का अंतिम संस्कार किया जाएगा।
बहरहाल इस दुखद घटना ने मध्य प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं पर सवाल खड़ा कर दिया है अब देखना यह होगा कि क्या अस्पताल प्रबंधन उस वक्त ड्यूटी पर मौजूद स्टाफ पर क्या कार्रवाई करता है।
Kritika Mishra 
