सड़क हादसे में युवक की मौके पर मौत, पत्नी की हालत गंभीर, जांच में जुटी पुलिस

दर्दनाक सड़क हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं पत्नी की हालत गंभीर है, घटना से परिवार में मातम पसर गया है

सड़क हादसे में युवक की मौके पर मौत, पत्नी की हालत गंभीर, जांच में जुटी पुलिस
image source : google

Umariya News: उमरिया के पाला थाना क्षेत्र अंतर्गत घुनघुटी चौकी के पास मंगलवार रात हुए सड़क हादसे में सिंगल टोला निवासी 32 वर्षीय युवक की मौत हो गई. जबकि उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई. घायल पत्नी को ग्रामीणों की मदद से अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है.

बता दें कि सिंगल टोला उमरिया निवासी रवि सोनी (32) पुत्र विनोद सोनी अपनी पत्नी के साथ बाइक क्रमांक एमपी 18 एमएस 7627 से शहडोल की ओर जा रहा था. कन्नाबहरा के पास पहुंचने पर, बाइक सड़क किनारे खड़े ट्रक क्रमांक एचआर 55 एए 7401 से टकरा गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि रवि सोनी की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे में उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई. स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, और ग्रामीणों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, शहडोल ले जाया गया.  

वहीं ग्रामीणों का कहना है कि घुनघुटी इलाके में यह कोई पहली घटना नहीं है. ढाबों के आसपास हमेशा कई ट्रक खड़े रहते हैं. जिससे सामने से आ रहे वाहन चालकों को सड़क ठिक से नहीं दिखती. शाम और रात में भारी वाहनों की तेज हेडलाइट से छोटे वाहन चालकों की आंखें चौंधिया जाती हैं. ऐसे में किनारे खड़े ट्रक साफ नजर नहीं आते और दुर्घटनाएं हो जाती हैं. घुनघुटी चौकी प्रभारी कोमल दिवान ने बताया कि हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई थी. मृतक की पत्नी को गंभीर हालत में शहडोल रेफर किया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.