नदी में नहाने गए 5 वर्ष मासूम तेज बहाव में बहा, एसडीआरएफ की टीम आज सुबह बरामद किया शव

रीवा जिले के जवा थाना क्षेत्र अंतर्गत चांदी गांव में रविवार सुबह एक हृदयविदारक हादसा हुआ। 5 वर्षीय मासूम रविराज सोनकर, पुत्र राजमणि सोनकर, टमस नदी के तेज बहाव में बह गया। बालक गांव के अन्य बच्चों के साथ नदी के किनारे पहुंचा था और नहाने के दौरान अचानक तेज बहाव की चपेट में आ गया।

नदी में नहाने गए 5 वर्ष मासूम तेज बहाव में बहा, एसडीआरएफ की टीम आज सुबह बरामद किया शव

रीवा। जिले में जवा थाना क्षेत्र अंतर्गत रविवार की सुबह टमस नदी किनारे चांदी गांव में एक बेहद दुखद हादसे ने पूरे गांव को स्तब्ध कर दिया। 5 वर्ष का एक मासूम बालक नदी के तेज बहाव में लापता हो गया। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम बालक की तलाश में जुटी हुई है।

अंधेरा हो जाने के कारण रात में रेस्क्यू ऑपरेशन रोका गया वही सुबह पहली किरण के साथ रेस्क्यू ऑपरेशन प्रारंभ किया गया जिसके बाद मासूम का शव कुछ दूरी पर बरामद किया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार चांदी गांव निवासी रविराज सोनकर, पुत्र राजमणि सोनकर, सुबह के समय गांव के ही अन्य बच्चों के साथ नदी के किनारे गया था। बताया गया है कि वह अपने घर से बकरियां चराने निकला था, लेकिन रास्ते में जब उसने अपने दोस्तों को नदी में नहाते देखा, तो वह भी पानी में उतर गया।

नदी में अचानक पैर फिसलने या गहरे पानी में चले जाने से वह तेज बहाव की चपेट में आ गया और देखते ही देखते आंखों से ओझल हो गया। नदी में मौजूद अन्य बच्चों ने जब यह देखा तो वे घबरा गए और गांव लौटकर परिजनों व ग्रामीणों को सूचना दी। कुछ ही देर में गांव में हाहाकार मच गया।

ग्रामीणों की सूचना पर जवा थाना प्रभारी कमलेश साहू अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत एसडीआरएफ की मदद ली गई और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। घटना के बाद से ही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।