दीपोत्सव महापर्व पर महाकालेश्वर मंदिर में पंचामृत अभिषेक व अन्नकूट भोग अर्पण

दीपोत्सव महापर्व के पावन अवसर पर उज्जैन स्थित श्री महाकालेश्वर मंदिर में आज प्रातःकालीन भस्म आरती के दौरान भगवान श्री महाकालेश्वर जी का पंचामृत से विधिवत अभिषेक किया गया.

दीपोत्सव महापर्व पर महाकालेश्वर मंदिर में पंचामृत अभिषेक व अन्नकूट भोग अर्पण
पब्लिक वाणी

दीपोत्सव महापर्व के पावन अवसर पर उज्जैन स्थित श्री महाकालेश्वर मंदिर में आज प्रातःकालीन भस्म आरती के दौरान भगवान श्री महाकालेश्वर जी का पंचामृत से विधिवत अभिषेक किया गया. पंचामृत में दूध, दही, घी, शहद और शक्कर का उपयोग कर पारंपरिक विधि से अभिषेक संपन्न हुआ.

अभिषेक उपरांत श्री महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी परिवार की महिलाओं द्वारा भगवान को उबटन लगाया गया.इसके पश्चात भांग श्रृंगार कर भगवान महाकालेश्वर जी को भव्य आभूषणों व वस्त्रों से अलंकृत किया गया. विशेष श्रृंगार के बाद श्रद्धालुओं को दिव्य दर्शन प्राप्त हुए.

दीपोत्सव महापर्व के उपलक्ष्य में भगवान को अन्नकूट भोग अर्पित किया गया. विविध प्रकार के व्यंजनों से सुसज्जित अन्नकूट को पहले भगवान को समर्पित किया गया, तत्पश्चात आरती की गई. इस पावन अवसर पर मंदिर परिसर भक्तिमय वातावरण से गुंजायमान रहा और बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने दर्शन लाभ लिया.

मंदिर प्रशासन द्वारा आयोजन की समुचित व्यवस्था की गई थी, जिससे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो. दीपों की रौशनी से आलोकित महाकालेश्वर मंदिर परिसर अद्भुत दृश्य प्रस्तुत कर रहा था.