आयुष राज्य मंत्री ने किया शुभारंभ, 4 आयुष हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर की मिली सौगात

सतना आयुष मंत्रालय अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी रोग अधिभार को कम करने के उद्देश्य से आयुष हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर खोलने की योजना तैयार की है। जिले में प्रथम चरण में 11 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर  का लक्ष्य रखा गया था। आयुष मंत्रालय के निर्देशानुसार राष्ट्रीय आयुष मिशन के अंतर्गत प्रदेश में 100 आयुष हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का शुभारंभ सोमवार को प्रदेश के आयुष राज्यमंत्री राम किशोर कांवरे ने आॅनलाइन किया जिसमें सतना जिले में हाटी, पहाड़ी, मिरगौती और मड़ई आयुष हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का शुभारंभ समारोह पूर्वक किया गया।

जिला आयुष अधिकारी डॉ. रितु द्विवेदी की उपस्थिति में रामनगर विकासखंड के आयुष औषधालय मिरगौती में आयुष हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का भव्य शुभारंभ किया गया। इस मौके पर जनपद पंचायत अध्यक्ष तारा विजय पटेल, जिला पंचायत सदस्य चंद्रकली रावत, पूर्व अध्यक्ष नगर परिषद राम सुशील पटेल, सरपंच उर्मिला पटेल उपस्थित थे। जिला आयुष अधिकारी डॉ. द्विवेदी ने बताया कि जिले में कुल 11 आयुष हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर स्वीकृत किये गये हैं जिनमें से  शेष 7 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर फरवरी अंत तक प्रांरभ कर दिये जायेंगे।

ये मिलेंगी सुविधाएं
इन हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में हर्बल वाटिका की स्थापना के अलावा प्रतिदिन प्रात: स्थानीयजनों को योग के प्रशिक्षक द्वारा योगा भी कराया जायेगा। सेंटर में शीघ्र ही रक्तचाप, मधुमेह, प्रेगनेंसी एवं अन्य रोजमर्रा की बीमारियों की जांच के लिये किट भी उपलब्ध रहेगी। पंचकर्म की सुविधा मिलेगी। ग्रामीणों का एक हेल्थ कार्ड बनेगा। हर्बल गार्डन मे 16 प्रकार के औषधि पौधे लगाए जाएगें ,और उनकी जानकारी ग्रामीणों को दी जाएगी। 

ये रहे उपस्थित
सोहावल विकासखंड के ग्राम हाटी में आयुष हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का शुभारंभ सेवानिवृत्त जिला आयुष अधिकारी डॉ. एसबी सिंह, सेवानिवृत्त एसडीओ कृषि हेतराज सिंह, आयुष चिकित्सा अधिकारी डॉ. निधि मिश्रा, सरपंच सुखनंदन मिश्रा की उपस्थिति में समारोह पूर्वक किया गया।  सेवानिवृत्त एसडीओ हेतराज सिंह ने आयुष हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर को अपनी ओर से 100 प्रकार के हर्बल जड़ी-बूटियों के पौधे और योगा प्रशिक्षक नि:शुल्क उपलब्ध कराने की पेशकश भी की। इसी प्रकार पहाड़ी में सरपंच जागेश्वर प्रसाद यादव एवं मड़ई में गणेश गौतम, वंशरूप कुशवाहा, डॉ. महेन्द्र ताम्रकार सहित ग्रामीणजनों की उपस्थिति में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का शुभारंभ हुआ।