पीएमश्री महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक ने विद्यार्थियों को दिलाई नशामुक्ति की शपथ
मऊगंज जिले में नशामुक्त भारत अभियान के अंतर्गत जनजागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से पीएमश्री शासकीय शहीद केदारनाथ महाविद्यालय मऊगंज में बृहद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत पुलिस अधीक्षक दिलीप कुमार सोनी के नेतृत्व में निकाली गई .
 
                                राजेंद्र पयासी -मऊगंज
मऊगंज जिले में नशामुक्त भारत अभियान के तहत नशे के विरूद्ध जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत पीएमश्री शासकीय शहीद केदारनाथ महाविद्यालय मऊगंज में जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
नशा मुक्ति हेतु आयोजित बृहद कार्यक्रम के तहत सर्वप्रथम पुलिस अधीक्षक दिलीप कुमार सोनी के नेतृत्व में महाविद्यालय एवं विद्यालयों के छात्र-छात्राओं शिक्षकों भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी जिला शाखा मऊगंज के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा मऊगंज शहर में विशाल जन जागरूकता रैली निकाली गई।
नशा मुक्ति जन जागरूकता रैली पीएम श्री कॉलेज से प्रारंभ होकर मऊगंज थाना पहुंची वहां से पुनः नगर के मुख्य मार्ग होते हुए पीएम श्री महाविद्यालय पहुंची जहां आयोजित कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक दिलीप कुमार सोनी द्वारा विद्यार्थियों सहित सभी को को नशामुक्ति की शपथ दिलाई।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री सोनी ने कहा कि विद्यार्थी स्वयं नशे की बुराई से दूर रहें तथा अन्य व्यक्तियों को भी जागरूक करें। विद्यार्थी समाज और देश का भविष्य हैं। देश के विकास में योगदान देने और स्वयं की उन्नति के लिए नशे से सदैव दूर रहें।

उन्होंने कहा कि नशा एक गंभीर समस्या है जो व्यक्ति परिवार और समाज को नकारात्मक रूप से प्रभावित करती है।
मऊगंज जिला मुख्यालय में आयोजित नशा मुक्ति कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक दिलीप कुमार सोनी,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह परिहार,एसडीओपी सची पाठक, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सोम दत्त पांडेय, विकासखंड शिक्षा अधिकारी शत्रुघ्न प्रसाद मिश्र भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी जिला शाखा मऊगंज के सचिव सूर्यमणि शुक्ला तथा कालेज के प्राध्यापकगण और पीएम श्री महाविद्यालय एवं संदीपनी स्कूल तथा अमित पब्लिक स्कूल के बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।
 
                     Saba Rasool
                                    Saba Rasool                                
 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                
 
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
         
         
         
         
         
         
         
         
        