कांग्रेस ने हिंदू समाज की छवि को धूमिल करने षड्यंत्र किया : योगेंद्र शुक्ला
भाजपा नेता योगेंद्र शुक्ला ने मालेगांव विस्फोट मामले में सभी आरोपियों को बरी किए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए इसे न्याय की जीत बताया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने सुनियोजित तरीके से हिंदू समाज और भगवा को "हिंदू आतंकवाद" जैसे शब्दों से बदनाम करने का प्रयास किया, लेकिन न्यायालय के इस फैसले ने उस नैरेटिव को पूरी तरह खारिज कर दिया है।

रीवा । भाजपा नेता योगेंद्र शुक्ला मालेगांव विस्फोट प्रकरण में सभी आरोपियों का निर्दोष सिद्ध होना पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा है कि कांग्रेस की संकुचित मानसिकता पर करारा प्रहार हुआ है।
उन्हों ने कहा कि कांग्रेस ने हिंदू समाज की छवि को धूमिल करने संगठित प्रयास किया और भगवा को हिन्दू आतंकवाद जैसे नैरेटिव गढ़ने का पाप किया था जो देश की जनता सदैव याद रखे, भाजपा नेता ने कहा की हिन्दू कभी आतंकवादी नहीं हो सकता।
न्यायालय का यह फैसला सनातन धर्म, साधु-संतों एवं भगवा को अपमानित करने वाले लोगों को कड़ा जवाब है। कांग्रेस को सभी सनातनियों से सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए। शुक्ल ने कहा कि मालेगांव ब्लास्ट केस में सभी 7 आरोपियों को न्यायालय द्वारा दोषमुक्त करने का निर्णय अभिनंदनीय है।
वोट बैंक के लालच और तुष्टिकरण की राजनीति के चलते कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों ने न सिर्फ निर्दोषों को फंसाया, बल्कि पूरे हिंदू समाज की छवि को धूमिल करने का संगठित प्रयास भी किया। न्यायालय ने उनके इस झूठे नैरेटिव का पर्दाफाश कर दिया है।
यह फैसला उन सबके लिए सबक है, जो वोटबैंक की राजनीति के लिए भगवा आतंक जैसे आपत्तिजनक शब्दों को गढ़ते हैं। और अपनी राजनीतिक रोटी सेकने के लिए निर्दोषों को राजनीति का मोहरा बनाते हैं