MP News: रीवा में पेट्रोल पंप पर CNG गैस का रिसाव, टेक्निकल टीम ने किया नियंत्रित

शहर के गुप्ता पेट्रोल पंप में CNG गैस लीकेज से हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर सिविल लाइन थाना पुलिस पहुंची और दमकल वाहन बुलाए गए। वहीं लोगों को पंप के पास मोबाइल इस्तेमाल पर रोक लगाई गई है साथ ही यातयात को रोक दिया गया। टेक्निकल टीम को बुलाया गया जिसने लीक हो रही गैस को बंद किया और बड़ा हादसा टला।

MP News: रीवा में पेट्रोल पंप पर CNG गैस का रिसाव, टेक्निकल टीम ने किया नियंत्रित

REWA. शहर के गुप्ता पेट्रोल पंप पर अचानक CNG गैस लीक होने से अफरा-तफरी मच गई। जैसे ही गैस रिसाव की सूचना मिली, तुरंत सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभालने के लिए फायर ब्रिगेड को बुलाया गया। गैस रिसाव को देखते हुए पेट्रोल पंप के आसपास लोगों के मोबाइल फोन के इस्तेमाल पर रोक लगाई गई और यातायात को भी रोक दिया गया, ताकि किसी भी तरह की चिंगारी या दुर्घटना न हो ।

सूचना मिलते ही टेक्निकल टीम मौके पर पहुंची और गैस के रिसाव को सफलतापूर्वक बंद किया। टीम की तत्परता और प्रशासन की सतर्कता के चलते एक बड़ा हादसा टल गया। हालांकि कुछ समय के लिए क्षेत्र में दहशत का माहौल रहा। पुलिस और प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि ऐसे किसी भी मामले में घबराएं नहीं और तुरंत संबंधित अधिकारियों को सूचना दें।