भारतीय संस्कृति उत्थान कार्यक्रम में शामिल हुए डिप्टी सीएम, बोले — विकास के साथ संस्कृति और धर्म भी आवश्यक
रीवा में आयोजित एडीए इंपैक्ट फाउंडेशन के भारतीय संस्कृति उत्थान कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि विकास तभी सार्थक होगा जब वह संस्कृति, संस्कार, धर्म और आध्यात्म के साथ हो। उन्होंने युवाओं को रचनात्मकता के साथ जुड़ने और समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए प्रोत्साहित किया।

रीवा । उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि विकास के साथ संस्कृति, संस्कार, धर्म व आध्यात्म आवश्यक है। भारतीय संस्कृति और सनातन को साथ लेकर चलने से ही आने वाली पीढ़ी के लिए विकास वरदान साबित होगा। उप मुख्यमंत्री एडीए इंपैक्ट फाउंडेशन द्वारा आयोजित भारतीय संस्कृति उत्थान कार्यक्रम में शामिल हुए।
कृष्णा राज कपूर ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री ने कहा कि आयोजकों द्वारा फैशन उद्योग के माध्यम से सामाजिक जागरूकता और महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने का उल्लेखनीय प्रयास किया है।
उनके द्वारा आयोजित फैशन शो में भारतीय संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी और पारंपरिक भारतीय बुनाई कला, पुनर्नवीनीकरण सामग्री के उपयोग और पर्यावरण चेतना को सशक्त करने के संदेश देने वाले वस्त्र शामिल किए गए हैं, जो प्रशंसनीय हैं। उन्होंने सामाजिक परिवर्तन की ओर फैशन के माध्यम से किए जा रहे प्रयासों की सराहना की।
शुक्ल ने युवाओं को रचनात्मक कार्यों के लिए एकजुट होकर कार्य करने के लिए बधाई देते हुए कार्यक्रम की सफलता के लिए शुभकामना दी। इस अवसर पर कटनी के पूर्व महापौर शशांक श्रीवास्तव, आयोजक अमित द्विवेदी, राजन गुप्ता, नेहा शहजादी तथा बड़ी संख्या में शहरवासी व प्रतिभागी उपस्थित रहे।