कांग्रेस सभा मे प्रदेशाध्यक्ष पटवारी के तीखे तेवर, भाजपा पर लगाए गंभीर आरोप
भिंड के बायपास स्थित एक निजी गार्डन में बुधवार रात को कांग्रेस ने एक सभा की.

MP politics Jitu Patwari News: भिंड के बायपास स्थित एक निजी गार्डन में बुधवार रात को कांग्रेस ने एक सभा की. इस दौरान कांग्रेस प्रदेश प्रभारी जीतू पटवारी ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला. सभा की शुरुआत उन्होंने कार्यकर्ताओं से “वोट चोर गद्दी छोड़ो” के नारे लगवाकर की. जीतू पटवारी अपने बनाये गए दो नवनियुक्त जिला अध्यक्ष पिंकी भदौरिया और ग्रामीण अध्यक्ष रामशेष बघेल के प्रथम नगर आगमन में भिंड आये थे.
विधायक कलेक्टर विवाद में बोले जीतू पटवारी
भिंड में हाल ही में हुए कलेक्टर और विधायक विवाद पर जीतू पटवारी ने कहा कि अगर विधायक कुशवाह यूरिया के लिए लड़ रहे हैं, तो यह गलती नहीं. अगर उन्होंने कलेक्टर का भ्रष्टाचार पकड़ा, तो यह भी गलत नहीं.. सवाल है कि कलेक्टर दोषी हैं या विधायक लेकिन असली दोष भाजपा सरकार का है, जिसने ऐसी स्थिति पैदा की. पटवारी ने वोट चोरी के मुद्दे को जमकर उठाया. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने 2014 से लेकर अब तक देशभर की 35 लोकसभा सीटों पर वोट चोरी की है. उन्होंने कहा, “देश में ठगों का गिरोह खड़ा हुआ, जिसने जनता से झूठे वादे किए और सत्ता हासिल करने के लिए पांच राज्यों की सरकारें गिराईं. विधायकों की खरीद-फरोख्त के सौदे 25 से 50 करोड़ रुपये तक हुए और इसमें केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया गुट के विधायक भी शामिल थे. ”पटवारी ने चुनाव आयोग की भूमिका पर भी सवाल उठाए और कहा कि भाजपा नए कानून के जरिए मुख्यमंत्री व सांसदों को डराने का प्रयास कर रही है. राज्य में नशे के बढ़ते प्रसार पर उन्होंने सरकार को घेरते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में सबसे ज्यादा सूखा नशा बिक रहा है। इससे परिवार तबाह हो रहे हैं और सरकार मूकदर्शक बनी हुई है.