क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई, 6 ड्रग्स तस्कर गिरफ्तार, हथियार व वाहन जब्त
क्राइम ब्रांच इंदौर ने एमडी ड्रग्स की तस्करी में शामिल 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से अवैध मादक पदार्थ, हथियार और वाहन जब्त किए।
क्राईम ब्रांच इंदौर पुलिस ने 30 अगस्त को अवैध मादक पदार्थ MD ड्रग्स के तस्करी के मामले में वांटेड 4 आरोपीयों को गिरफ्तार किया। आरोपीयों के पास से 2 पिस्टल , 2 राउंड , एक तड़तड़ीदार चाकू, एक स्कॉर्पियो कार जब्त की गई. आरोपियों ने कुबूल किया की वो सस्ते दामों पर ड्रग्स शहर में लाकर, महंगे दामों पर बेचने का काम करते थे. पहले भी 25 अगस्त को 2 आरोपियों की गिरफ्तार किया गया था जिनके पास से 11.52 ग्राम अवैध मादक पदार्थ और बलेनो कार जब्त की गई थी. आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक- 153/2025, धारा- 8/22 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.

मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जिनमे पहले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था पीयूष चौहान (उम्र 20 वर्ष, निवासी पटाया स्पा सेंटर इंडस्ट्री हाउस इंदौर) और सत्यम जैन (उम्र 26 वर्ष निवासी 628 नैरीमल पॉइंट इंदौर). 30 को पुलिस की कार्रवाई में 4 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. जिनमे अरुण मालवीय उर्फ़ डार्लिंग (उम्र-27 वर्ष निवासी 53, छोटी खजरानी इंदौर), सद्दू उर्फ शादाब (उम्र 31 वर्ष निवासी शेरशाह सूरी नगर खजराना इंदौर), कुलदीप साल्दे (उम्र 27 वर्ष निवासी 20 बी शीतल नगर विजय नगर इंदौर) और सौरभ राठौड़ (उम्र 26 वर्ष निवासी आदर्श मेघदूत नगर इंदौर) शामिल है.
ये भी पढ़ें:- राधा अष्टमी विशेष: जानिए राधा रानी के जन्म से जुड़ी पौराणिक कथाएं और मान्यताएं
कैसे पकडे गए तस्कर?
पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोग नशा लेकर शहर में घूम रहे हैं और बेचने की कोशिश कर रहे हैं। 25 अगस्त 2025 को पुलिस ने भंडारी ब्रिज के नीचे एक कार को देखा। उस कार में दो लोग बैठे थे। पुलिस ने उन्हें रोका और पूछताछ की। जिसके बाद उनके पास से 11.52 ग्राम अवैध नशे की दवाई मिली और उनकी कार भी जब्त कर ली गई।

पुलिस ने उनसे पूछताछ की तो पता चला कि ये लोग अरुण डार्लिंग और सलमान लाला नाम के और लोगों से नशा लेकर आए थे, जो शहर में बेचने वाले थे। फिर पुलिस को सूचना मिली कि अरुण डार्लिंग और सलमान लाला भोपाल से इंदौर आ रहे हैं। पुलिस ने उनका इंतजार किया और सीहोर बायपास पर उनकी गाड़ी रोक ली। गाड़ी में चार लोग मिले अरुण डार्लिंग, सद्दू (शादाब), कुलदीप साल्दे, और सौरभ राठौड़। लेकिन सलमान लाला भाग गया, उसकी तलाश जारी है।

