इंदौर में महिला ड्रग्स तस्कर गिरफ्तार, 1 करोड़ की ब्राउन शुगर समेत 48.5 लाख कैश बरामद

क्राइम ब्रांच इंदौर ने महिला ड्रग तस्कर सीमा नाथ को गिरफ्तार कर उसके घर से 516 ग्राम ब्राउन शुगर और 48.5 लाख रुपये नकद बरामद किए हैं।

इंदौर में महिला ड्रग्स तस्कर गिरफ्तार, 1 करोड़ की ब्राउन शुगर समेत 48.5 लाख कैश बरामद
google

क्राइम ब्रांच इंदौर ने ब्राउन शुगर और 48,50,000 कैश के साथ आरोपी महिला सीमा नाथ को गिरफ्तार किया। महिला आरोपी के कब्जे से करीब 516 ग्राम  "ब्राउन शुगर" बरामद की गई जिसकी कीमत करीब 1 करोड़ रुपए बताई जा रही है. नगद के साथ-साथ आरोपी के पास से इलेक्ट्रॉनिक तोल कांटा भी जब्त किया गया।

महिला आरोपी ने बताया की वो घर से ड्रग्स की सप्लाई करती थी. पहले वो  ब्राउन शुगर को  इलेक्ट्रॉनिक तोल कांटे से तौलकर टोकन तैयार करती थी. फिर उसकी बिक्री करती थी. महिला आरोपी (उम्र 32 वर्ष निवासी नाथ मोहल्ला, अहीरखेड़ी इंदौर) सस्ते दामों पर ड्रग्स खरीदकर, इंदौर में नशे के आदि लोगों को अधिक दामों पर बेचने का काम करती थी. महिला आरोपी के खिलाफ ये मामला पहला नहीं है. इससे पहले भी उसपर लगभग 12 केस दर्ज हैं. क्राइम ब्रांच इंदौर ने अपराध क्रमांक 138/2025 और NDPS एक्ट की धारा-  8/21, 8/29 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. 

कैसे पकड़ी गई सीमा?

29 जुलाई 2025 को क्राइम ब्रांच ने रवि कला नामक आरोपी को 11.78 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया था। पूछताछ में रवि ने बताया कि उसने यह मादक पदार्थ सीमा नाथ से लिया था। 24 अगस्त 2025 को पुलिस को सूचना मिली कि फरार आरोपी सीमा नाथ अपने नाथ मोहल्ला, अहीरखेड़ी स्थित घर पर मौजूद है। क्राइम ब्रांच ने तीन अलग-अलग टीमें बनाईं और लेडी पुलिस के साथ सीमा नाथ के घर पर सूझबूझ से दबिश दी। सीमा नाथ घर पर मिली और महिला पुलिस की मौजूदगी में पूछताछ करने पर उसने ब्राउन शुगर बेचने की बात स्वीकार की, और बताया कि वह रवि काला के साथ मिलकर यह काम करती थी।

 ये भी पढ़ें:- SSC अभ्यर्थियों का विरोध प्रदर्शन, लाठीचार्ज और गिरफ्तारी