Sanju Samson का बल्ला उगल रहा आग, क्या प्लेइंग XI में मिलेगी जगह, सिलेक्टर्स की टेंशन बढ़ी
T20 Asia Cup 2025 कुछ ही समय में शुरू होने वाला है. क्रिकेट फैंस बेसब्री से इसकी इंतजार कर रहे हैं. 9 सितंबर को यूएई में टूर्नामेंट की शुरूआत होगी

T20 Asia Cup 2025 कुछ ही समय में शुरू होने वाला है. क्रिकेट फैंस बेसब्री से इसकी इंतजार कर रहे हैं. 9 सितंबर को यूएई में टूर्नामेंट की शुरूआत होगी. जिसके लिए टीम का ऐलान भी हो चुका है. टीम के ऐलान के साथ ही प्लेइंग XI को लेकर काफी चर्चा हो रही है. खास तौर पर संजू सैमसन (Sanju Samson) को लेकर. कई लोगों का मानना है कि टीम में संजू सैमसन की जगह नहीं बनती. तो कुछ लोग संजू की हालिया फार्म के चलते कह रहे हैं कि संजू को टीम में शामिल करना चहिए. संजू इन दिनों केरल क्रिकेट लीग (Keral Cricket League) शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. और अपने आलोचकों को कड़ा जवाब दे रहे हैं.
Sanju Samson ????????#TeamIndia #IndianCricket #SanjuSamson #AsiaCup pic.twitter.com/nb3PnoWFcy
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) August 31, 2025
संजू की तबाड़तोड़ पारी
संजू सैमसन ने 31 अगस्त को केरल सुपर लीग में एक धमाकेदार पारी खेली. कोच्चि ब्लू की तरफ से खेल रहे संजू ने एलिपै रिपल्स के खिलाफ महज 41 गेंदों में 83 रन ठोक दिए. उन्होंने करते हुए 202.44 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए सैमसन ने इस पारी नौ छक्के और दो चौके लगाए. इस दौरान संजू ने नो लुक्स सिक्स भी मारा जिसकी जमकर तारीफ हो रही है. गेंद को हिट करने के बाद उन्होंने पीछे मुड़कर देखा तक नहीं और गेंद बाउंड्री के बाहर चली गई. उनकी इस पारी की बदौलत टीम ने 18.2 ओवर में ही 178 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया.
Clean, crisp, classy. Sanju Samson with another cracking knock! ????
— Cricbuzz (@cricbuzz) August 31, 2025
83 off 41 laced with NINE sixes! pic.twitter.com/WZj0gWuNyd
Sanju Samson इस टूर्नामेंट में 121(51), 83(46) और 62(37) रन बनाने के बाद सैमसन का यह लगातार चौथा फिफ्टी-प्लस स्कोर था. सैमसन इस लीग में बतौर ओपनर खेल रहे हैं. उन्होंने छह मैचों में 73.60 के औसत से 368 रन बनाए हैं. सैमसन इस लीग में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी भी हैं. उनके बल्ले से अब तक 30 छक्के निकले हैं.
सिलेक्टर्स को सैमसन का संदेश
लगातार शानदार पारी खेलकर संजू सिलेक्टर्स को संदेश दे रहे हैं कि उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर रखना आसान नहीं होगा. बीते एक साल से सैमसन टी 20 में ओपनिंग कर रहे हैं. और उन्होंने ओपनिंग में खुद को सबित भी किया है. 12 मैचों में 43.60 के औसत से 436 रन बनाए हैैं. जिसमें तीन शतक और एक अर्धशतक शामिल है.अभिषेक शर्मा के साथ उनकी जोड़ी बहुत सफल रही है. इसके बावजूद एशिया कप के लिए शुभमन गिल की एंट्री के बाद उनकी ओपनिंग की जगह खतरे में है.
शुभमन गिल ने जुलाई 2024 के बाद कोई T20 अंतराष्ट्रीय मुकाबला नहीं खेला है. हालांकि एशिया कप के लिए उन्होंने चुना गया है. और उपकप्तान की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है. गिल इस फॉर्मेट में ओपनिंग करते रहे हैं. इसलिए माना जा रहा है कि गिल इस पूरे टूर्नामेंट में ओपनिंग करेंगे