KKR vs GT : ईडन गार्डन में गुजरात की दहाड़, कोलकाता को 39 रनों से हराया

ipl-2025 का 39वां मुकाबला सोमवार को गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन के मैदान में खेला गया। इस मैच में गुजरात ने कोलकाता को 39 रनों से हराया। गिल ने कप्तानी पारी खेलते हुए 90 रन बनाए।

KKR vs GT : ईडन गार्डन में गुजरात की दहाड़, कोलकाता को 39 रनों से हराया
image source : google

KKR vs GT Highlights. ipl-2025 का 39वां मुकाबला सोमवार को गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स (Gujarat Titans and Kolkata Knight Riders) के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन ( Eden Garden)  के मैदान में खेला गया। मेजबान कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। गुजरात की टीम ने 20 ओवर में 198 रन बनाए। जबाव में कोलकाता की टीम 8 विकेट खोकर 158 रन ही बना पाई और गुजरात ने 39 रनों से यह मैच अपने नाम कर लिया। 

गिल ने खेली कप्तानी पारी 

कप्तान शुभमन गिल ने साई सुदर्शन के साथ मिलकर टीम को मजबूत शुरुआत दी। गिल और सुदर्शन के बीच शानदार शतकीय साझेदारी हुई।  जिसकी मदद से टीम ने 20 ओवर में तीन विकेट पर 198 रन बनाए। कप्तान शुभमन गिल ने 55 गेंदों पर 10 चौकों और तीन छक्कों की मदद से सबसे ज्यादा 90 रन बनाए, जबकि सुदर्शन 36 गेंदों पर छह चौका और एक छक्के की मदद से 52 रन बनाकर आउट हुए। राहुल तेवतिया शून्य पर आउट हुए। वहीं बटलर ने 41 और शाहरुख खान ने 11 रनों की नाबाद पारी खेली। केकेआर के लिए वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा और आंद्रे रसेल को एक-एक विकेट मिले। 

कोलकाता की 8 मैचों में 5वीं हार 

कोलकाता की ओर से सर्वाधिक 50 रन की पारी कप्तान अजिंक्य रहाणे ने खेली। रहाणे के अलावा आंद्रे रसेल ने 21, सुनील नरेन ने 17, अंगकृष रघुवंशी ने 27 और रिंकू सिंह ने 17 रन की पारी खेली। कोलकाता की खराब बल्लेबाजी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उसके 4 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए। गुजरात की ओर से राशिद खान और प्रसिद्ध कृष्णा ने 2-2 विकेट चटकाए। इस जीत के बाद अब प्लेऑफ में पहुंचने से गुजरात केवल 2 जीत दूर है। वहीं कोलकाता की इस सीजन में 8 मैचों में 5वीं हार थी।  गुजरात की ओर से राशिद खान और प्रसिद्ध कृष्णा ने 2-2 विकेट चटकाए। जबकि मोहम्मद सिराज, ईशांत शर्मा, वॉशिंगटन सुंदर और आर साई किशोर को एक-एक विकेट मिले।

ऑरेंज-पर्पल कैप पर गुजरात का कब्जा

ऑरेंज और पर्पल दोनों कैप पर गुजरात की टीम ने कब्जा कर लिया है। गुजरात के बल्लेबाज सुदर्शन और गेंदबाज कृष्णा दोनों पहले पायदान पर पहुंच गए है।  ओपनर सलामी बल्लेबाज साईं सुदर्शन ने 8 मैचों में 417 रन बनाए है तो वहीं तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा अभी तक इस सीजन में 14 शिकार कर चुके है।