ओंकारेश्वर में मिले हजारों तांबे के लोटे, आसपास के लोग बता रहे चमत्कार

ओंकारेश्वर में रविवार सुबह एक अजीबो-ग़रीब घटना सामने आई, जब जंगल के पास सैकड़ों नहीं बल्कि हज़ारों तांबे के लोटे पड़े मिले।

ओंकारेश्वर में मिले हजारों तांबे के लोटे, आसपास के लोग बता रहे चमत्कार

ओंकरेश्वर: ओंकारेश्वर में रविवार सुबह एक अजीबो-ग़रीब घटना सामने आई, जब जंगल के पास सैकड़ों नहीं बल्कि हज़ारों तांबे के लोटे पड़े मिले। ये वही लोटे बताए जा रहे हैं, जिन्हें वर्ष 2017 में तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की नर्मदा यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं से दान स्वरूप एकत्र किया गया था।इन लोटों का उद्देश्य भगवान आदि गुरु शंकराचार्य की 108 फीट ऊँची प्रतिमा निर्माण में योगदान और श्रद्धा का प्रतीक बनना था। प्रतिमा स्थल के पास नई बस स्टैंड के पीछे के रास्ते पर सुबह कुछ स्थानीय लोगों की नजर अचानक इन लोटों पर पड़ी। बताया गया कि कुछ महिलाएं इन्हें बोरों में भरकर ले जा रही थीं। संदेह होने पर लोगों ने उनसे पूछताछ की, लेकिन महिलाएं बोरे वहीं छोड़कर भाग गईं।

पुलिस जांच शुरु

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी लोटों को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। प्रारंभिक जांच में अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह मामला चोरी का है या लापरवाही का।फिलहाल पुलिस आसपास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि घटना की सच्चाई सामने लाई जा सके। 

स्थानीय नागरिकों ने क्या कहा.....

स्थानीय नागरिकों ने इस घटना को न केवल चोरी बल्कि श्रद्धा और आस्था का अपमान करार दिया है। उन्होंने प्रतिमा स्थल की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए और कहा कि यह क्षेत्र पर्यटन विकास एवं संस्कृति विभाग के नियंत्रण में है, फिर इतनी बड़ी संख्या में लोटे बाहर कैसे पहुंचे, यह जांच का विषय है।फिलहाल पुलिस आसपास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि घटना की सच्चाई सामने लाई जा सके।