स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले से सम्मानित होंगे मध्यप्रदेश के किसान

इस साल स्वतंत्रता दिवस यानि 15 अगस्त 2025 को दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किले से तिरंगे के साथ मध्यप्रदेश का गौरव भी ऊंचा होगा. प्रदेश के वो किसान जिन्होंने औषधीय पौधों की खेती में मिसाल कायम की है.

स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले से सम्मानित होंगे मध्यप्रदेश के किसान
google

इस साल स्वतंत्रता दिवस यानि 15 अगस्त 2025 को दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किले से तिरंगे के साथ मध्यप्रदेश का गौरव भी ऊंचा होगा. प्रदेश के वो किसान जिन्होंने औषधीय पौधों की खेती में मिसाल कायम की है, उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया जाएगा. ये सम्मान राष्ट्रीय औषधीय पादप बोर्ड, नई दिल्ली एवं राज्य औषधीय पादप बोर्ड, भोपाल (आयुष विभाग, मध्यप्रदेश शासन) के संयुक्त तत्वावधान में प्रदान किया जा रहा है.

सम्मान पाने वाले किसान

  • दिनेश धाकड़ एवं श्रीमती यशोदा धाकड़– रतलाम
  • बलराम कुशवाह एवं श्रीमती गायत्री कुशवाह– नीमच
  • रमेश्वर प्रसाद सोनकर एवं दीक्षा सोनकर– बालाघाट
  • आकाशा चौरसिया– सागर
  • सुरेश धाकड़ एवं आशा बाई– उज्जैन

इन किसानों ने औषधीय पौधों की खेती को न केवल नई दिशा दी है, बल्कि गुणवत्ता और उत्पादन में सुधार कर राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई है. इनके प्रयासों से ग्रामीण अंचलों में आजीविका के नए अवसर बने और स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूती मिली.