खाद की किल्लत, परेशान किसान, प्रदर्शन कर रोका रास्ता

खाद की किल्लत, परेशान किसान, प्रदर्शन कर रोका रास्ता

Maihar News: अमरपाटन के मरपाटन क्षेत्र में परसवाही केंद्र से जुड़े दो दर्जन से ज्यादा गांव के किसान कई दिनों से खाद न मिलने से परेशान हैं. किसानों की पर्चियां एक महीने पहले ही कट चुकी हैं, लेकिन उन्हें अभी तक डीएपी खाद नहीं मिल पाई है. बुधवार सुबह चार बजे से ही किसान खाद लेने के लिए नंबर लगाकर लाइन में खड़े हो गए. जैसे-जैसे वक्त बीता, लाइन में किसानों की संख्या बढ़ती गई. लेकिन सुबह 11 बजे तक भी खाद नहीं मिलने पर किसान आक्रोशित हो गए और सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करने लगे.

हाइवे में लगा जाम 

इस प्रदर्शन के कारण हाइवे पर भीषण जाम लग गया. जाम की वजह से बस, ट्रक, टैक्सी-टेंपो सहित कई वाहन फंसे रहे. एम्बुलेंस और अन्य जरूरी गाड़ियां भी जाम में फंसीं. स्थिति को देखते हुए अमरपाटन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और किसानों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन किसान नहीं माने. बाद में किसान एसडीएम से मिले और अपनी समस्या बताई. कहा कि उनकी बुवाई रुक गई है और वे कई दिनों से खाद समिति के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन अब तक उन्हें खाद नहीं मिली है. किसान चेतावनी दे रहे हैं कि अगर उनकी समस्या का जल्द समाधान नहीं हुआ रास्ता जाम कर देंगे. 

किसानों का कहना है कि वे सुबह तीन बजे से लाइन में लगे हुए हैं, लेकिन खाद नहीं मिली। एक महीने पहले पर्ची काटने के बावजूद खाद की सप्लाई नहीं हुई। इस वजह से किसान काफी परेशान हैं और अब उनका धैर्य टूट रहा है।यह समस्या किसानों के लिए बहुत गंभीर है क्योंकि बिना खाद के उनकी फसल बर्बाद होने का खतरा है। अधिकारियों से उम्मीद है कि वे जल्द ही इस समस्या का समाधान करेंगे.